24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिला कलक्टर ने ऐसा खींचा रस्सा कि विरोधी टीम हो गए चित

- राजस्व विभाग की 12वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

2 min read
Google source verification
राजस्थान के इस जिला कलक्टर ने ऐसा खींचा रस्सा कि विरोधी टीम हो गए चित

राजस्व विभाग के खेलकूद में रस्साकसी में जोर आजमाईश करते कलक्टर। चारभुजा

चारभुजा. कानूनगो एवं पटवार संघ राजस्व विभाग की 12 वीं जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कुंभलगढ़ उपखंड की मेजबानी में क्षेत्र के राउमावि झीलवाड़ा के खेल मैदान पर शनिवार को शुरू हुई।

प्रतियोगिता के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने खिलाडिय़ों से कहा कि कोरोना काल के कारण 4 वर्षों तक यह प्रतियोगिताएं नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि हार-जीत की तुलना नहीं करें। राजस्व विभाग के खेल इसलिए जरूरी है कि कर्मचारियों पर कामकाज का बोझ होने से वे व्यस्त रहते हैं। ऐसे में इस 2 दिन के समय में वे अपनी शारीरिक दक्षता के साथ तन्मयता से खेल खेलते हुए रिफ्रेश हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल व्यायाम की पूर्ति, मेडिटेशन मुक्त व लक्ष्य निर्धारण में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि असफल हो जाने पर भी मानसिक संतुलन को नहीं बिगडऩे देना और अपनी खुशी के साथ भाईचारा, मेल-मिलाप को वरीयता देने के साथ खेल खेलें। उन्होंने अच्छी व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़, चारभुजा तहसीलदार दिनेश आचार्य, कुंभलगढ़ के तहसीलदार रणजीत सिंह को बधाई दी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ कलक्टर सक्सेना ने ध्वजारोहण करके किया तथा खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। खेल का प्रतिवेदन जनरल रेफरी धनपाल सिंह सोलंकी ने प्रस्तुत किया। इसमें 7 उपखंड व एक कलक्ट्रेट की टीम के साथ 8 टीमों के 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान मैत्री मैच रस्साकसी का आरएएस अधिकारी व तहसीलदार, नायब तहसीलदार टीम के बीच हुआ जिसमें आरएएस टीम विजेता रही। वहीं, उद्घाटन मैच कबड्डी का आमेट वर्सेस कुंभलगढ़ के बीच रोमांचक रहा। दोनों टीमों के अंक बराबर रहने से 5 मिनट का मैच वापस कराने पर कुंभलगढ़ खंड टीम विजेता रही। वहीं, शूटिंग वॉलीबॉल में रेलमगरा व देवगढ़ एवं देवगढ़ व नाथद्वारा व कुंभलगढ़ के बीच हुआ। इसमें देवगढ़, कुंभलगढ़ विजय रही। सोमैसिंग वॉलीबॉल मैच में राजसमंद व नाथद्वारा, कलक्ट्रेट वर्सेस आमेट के बीच हुआ, जिसमें कलक्ट्रेट व राजसमंद उपखंड टीम विजेता रही। इस खेल मैदान में 18 तरह के खेल आयोजित हो रहे हैं तथा इंडोर गेम राउमावि केलवाड़ा में हो रहे हैं।

मंच पर सात उपखंड अधिकारी जिसमें रक्षा पारीक, मनमोहन शर्मा, उम्मेदसिंह राजावत, मनसुख डामोर, बृजेश गुप्ता, जयपाल सिंह राठौड़ के अलावा तहसीलदार की श्रेणी में दिनेश आचार्य, अभिनव शर्मा, नारायण शर्मा, शंकरलाल शर्मा, देवालाल भील, सुरेश मेहता, प्यारेलाल खटीक, पारसमल बुनकर व ररणजीत सिंह मौजूद थे। इसके अलावा मंच पर कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश पुरोहित, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पवन जोशी, कुंभलगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत जैन, झीलवाड़ा सरपंच शक्तिसिंह सोलंकी, ललित श्रीमाली, पृथ्वीसिंह झाला मौजूद थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डीएफओ आलोक गुप्ता थे, जबकि अध्यक्षता अतिरिक्त कलक्टर रामशरण शर्मा ने की। संचालन कुबेरसिंह सोलंकी ने किया।