17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश की इन विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं ने इस तरह मनाया जश्न…देखें वीडियो

शहर के बालकृष्ण स्टेडियम के बाहर बारिश में कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत का इंतजार करते रहे। उनके जोश और उत्साह को बारिश भी कम नहीं कर पाई। प्रत्याशियों के जीत कर बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें गोद में उठा लिया तो किसी ने माला पहनाकर विजय प्रत्याशी का स्वागत किया। किसी ने ढोल बजाकर तो कोई आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार करता रहा।

2 min read
Google source verification
प्रदेश की इन विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं ने इस तरह मनाया जश्न...देखें वीडियो

बालकृष्ण स्टेडियम के बाहर खुशी का इजहार करते कार्यकर्ता।

विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार को सुबह 8 बजे से बाल कृष्ण विद्या मंदिर राउमावि में शुरू हुई। करीब 9 बजे से मतगणना के रूझान आने के साथ प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया, जो शाम शाम 4 बजे तक लगा रहा। प्रत्याशियों के विजय होते ही बाहर निकलने पर समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया तो किसी का माला पहनाकर तो किसी का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
शहर के बालकृष्ण स्टेडियम के बाहर पूरे जिले से आए समर्थक सुबह 7 बजे से जुटने लगे। समर्थक जिला प्रशासन की ओर से स्कूल के बाहर, स्टेडियम के बाहर और चौपाटी पर लगे साउण्ड स्पीकरों पर मतगणना के रूझान सुनते रहे। दोपहर 12 बजे तक अधिकांश सीटों की स्थिति साफ होने पर हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थक वापस लौटने लग गए थे। दोपहर 3 बजे पश्चात मतगणना केन्द्र से दीप्ति माहेश्वरी बाहर आई तो उनका समर्थकों ने ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। इसी प्रकार कुंभलगढ़ के विजयी प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और भीम से विजय प्रत्याशी हरिसिंह रावत के बाहर आते ही उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। इसी प्रकार नाथद्वारा के विजयी प्रत्याशी विश्वराज सिंह का भी कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया। विजय प्रत्याशियों को जुलूस के रूप में लेकर समर्थक रवाना हुए।

बारिश के कारण चाय-कचौडी का उठाते रहे लुत्फ
मतगणना शुरू होने के साथ ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के कारण सर्दी के तेवर तीखे हो गए। स्टेडियम के बाहर जमा समर्थक चाय-पकौड़ी का लुत्फ लेने के साथ ही बारिश से बचने का प्रयास करते दिखाई दिए। पुलिस के जवान भी बारिश के बचने के लिए दुकानों के बाहर बैठे रहे। हालांकि चाय-नाश्ते को छोडकऱ अधिकांश दुकानें बंद रही, जो शाम को 4 बजे बाद खुली।
नारेबाजी के साथ होती रही आतिशबाजी
जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए साउण्ड सिस्टम में जैसे ही घोषणा होती वैसे ही प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी शुरू कर देते। कई जगह तो ढोल पर समर्थक नाचते हुए भी दिखाई दिए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। पुलिस के आते ही वहां से भीड़ छंट जाती और दूसरी ओर चली जाती।