25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीअन्नपूर्णा रसोई की थाली में परोसी जाएगी यह चीज

प्रदेश में सरकार बदलने का असर अब दिखने लगा है। इन्दिरा रसोई का नाम बदलकर श्रीअन्नपूर्णा रसोई करने के पश्चात अब इसके मेन्यू में चावल-खिचड़ी/मिलेट्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही थाली में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्री का वजन भी 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है। हालांकि यह बदलाव जिले में सोमवार से होने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification
श्रीअन्नपूर्णा रसोई की थाली में परोसी जाएगी यह चीज

श्रीअन्नपूर्णा रसोई की थाली में परोसी जाएगी यह चीज

प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आमजन को सम्मानजनक भोजन उपलब्ध कराने के लिए इन्दिरा रसोई का संचालन प्रारंभ किया था। इसके तहत जिले में 16 स्थानों पर इसका संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन्दिरा रसोई का नाम श्रीअन्नपूर्णा रसोई करने की घोषणा की थी। अब इनके मैन्यू में भी बदलाव किया गया है। इसमें चावल-खिचड़़ी, मिलेट्स को और जोड़ा गया है। इससे मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद क्षेत्र में 9 स्थानों रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार नाथद्वारा में तीन, देवगढ़ में दो में से एक और आमेट में दो स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन सैकडों लोग भोजन कर रहे हैं।
थाली में यह रहेगा मैन्यू
राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार अब मेन्यू में 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल, मिलेट्स, खिचड़ी आदि के साथ अचार शामिल रहेगा।

थाली की लागत 5 रुपए बढ़ी तो बढ़ाया अनुदान
प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना के तहत परोसी जाने वाली प्रति थाली में कुल सामग्री के मेन्यू का वजन 450 ग्राम निर्धारित था। थाली की लागत 25 रुपए आती थी, इसमें सरकार की ओर से 17 रुपए अनुदान दिया जाता था, जबकि लाभार्थी से सिर्फ 8 रुपए लिए जाते थे। भाजपा सरकार ने प्रति थाली की कुल सामग्री का वजन 600 ग्राम निर्धारित किया गया है। वहीं सरकारी अनुदान को 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए प्रति थाली कर दिया गया है। सरकारी अनुदान प्रति थाली 5 रुपए बढ़ाया गया है। लाभार्थी का अंशदान पूर्व की तरह प्रति थाली 8 रुपए ही रखा गया है।
निर्देशों की जल्द करेंगे क्रियान्विति
सरकार ने श्रीअन्नपूर्णा रसोई के मैन्यू में जो बदलाव किया गया है उसकी जल्द ही क्रियान्विति की जाएगी। मेन्यू में बदलाव के लिए ठेकेदार को पाबंद किया जाएगा।
- तरूण बाहेती, एक्सईएन नगर परिषद राजसमंद