19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने की आज आखिरी तारीख, अब 27 रुपये प्रति किलो पर वसूली होगी शुरू

रसद विभाग के 'गिवअप' अभियान के तहत अब तक 465 परिवारों के 1970 सदस्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से अपना नाम हटा चुके हैं

less than 1 minute read
Google source verification
Food Sefty

राजसमंद. रसद विभाग के 'गिवअप' अभियान के तहत अब तक 465 परिवारों के 1970 सदस्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से अपना नाम हटा चुके हैं। निष्कासन सूची में आने वाले परिवारों के नाम हटवाने के लिए शुक्रवार, 31 जनवरी अंतिम अवसर है। इस तारीख के बाद, इन परिवारों से 27 रुपये प्रति किलो के हिसाब से राशन की वसूली की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में उन परिवारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके पास एक लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय, आयकर दाता, सरकारी या अर्ध-सरकारी संस्थाओं में कार्यरत सदस्य, या चार पहिया वाहन रखने वाले सदस्य हों। ऐसे परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से बाहर निकलने का विकल्प दिया गया है। संबंधित उपखंड कार्यालयों या जिला रसद कार्यालय में 31 जनवरी तक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपना नाम हटवाया जा सकता है।

अब तक 465 परिवारों के 1970 सदस्यों ने इस अभियान के तहत अपना नाम हटाया है। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार, 31 जनवरी के बाद अपात्र परिवारों से राशन वसूली की जाएगी और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू होगी।

कैसे पता चलेगा कौन हैं अपात्र लाभार्थी?

खाद्य विभाग ने सभी लाभार्थियों का केवाईसी (KYC) करवाया है, जिसके तहत राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक है और पैन कार्ड से बैंक खाता जुड़ा हुआ है। इससे उन परिवारों की आर्थिक स्थिति और आयकर रिटर्न (ITR) संबंधी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ ही परिवहन विभाग से उनके नाम पर रजिस्टर्ड चार पहिया वाहनों की जानकारी भी प्राप्त की जाएगी। इन सभी जानकारी के आधार पर अपात्र लाभार्थियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ वसूली और विधिक कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग