9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस खूबसूरत ट्रैक पर हुआ टूरिस्ट ट्रेन का ट्रायल, पहाड़ों के बीच में सफर

Heritage Train: राजस्थान आने वाले पर्यटक अब राजसमंद के गोरमघाट और कामलीघाट की मनोहर वादियों का खूबसूरत नजारा रेल में बैठकर देख सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Tourist Train Trial Run On Beautiful Train From Kamlighat To Phulad In Rajasthan

कामलीघाट रेलवे स्टेशन पर हेरिटेज ट्रेन के ट्रायल के लिए पहुंचे रेलवे अधिकारियों की टीम व मावली से आया इंजन तथा विस्टाडोम कोच

राजसमंद/देवगढ़। Heritage Train: राजस्थान आने वाले पर्यटक अब राजसमंद के गोरमघाट और कामलीघाट की मनोहर वादियों का खूबसूरत नजारा रेल में बैठकर देख सकेंगे। ब्रिटिशकाल में बनी मीटरगेज रेलवे लाइन पर विरासत सहेजने की तैयारी में जुटे रेलवे के अजमेर मंडल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने कामलीघाट से फुलाद के बीच विस्टाडोम ट्रेन का ट्रायल किया।


यह भी पढ़ें : बेजुबान के साथ की ऐसी हरकत, जानकर हो जाएंगे हैरान!

मंडल रेल प्रबंधक धनखड़, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा, सीनियर डीईएन अजमेर प्रियंका मीणा टीम के साथ शाम चार बजे उदयपुर से सड़क मार्ग से कामलीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां कामलीघाट स्टेशन अधीक्षक रामसहाय मीणा सहित उदयपुर से आए अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।


यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: बस से उतरते ही 16 साल की बालिका की आई मौत.....घर में मचा हड़कंप


धनखड़ सहित सभी अधिकारी हेरिटेज ट्रेन में लगे विस्टाडोम कोच में बैठकर गोरमघाट एवं फुलाद के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे स्टीम इंजन जैसे आकार का एक इंजन हेरिटेज ट्रेन लेकर मावली से कामलीघाट पहुंचा, जिसके पीछे एक जेनरेटर कोच एवं एक विस्टाडोम कोच लगा था। देवगढ़ एवं कमलीघाट में लोग हेरिटेज ट्रेन को देखने पहुंचे और ट्रेन के साथ फोटो खिंचवाए।