
कामलीघाट रेलवे स्टेशन पर हेरिटेज ट्रेन के ट्रायल के लिए पहुंचे रेलवे अधिकारियों की टीम व मावली से आया इंजन तथा विस्टाडोम कोच
राजसमंद/देवगढ़। Heritage Train: राजस्थान आने वाले पर्यटक अब राजसमंद के गोरमघाट और कामलीघाट की मनोहर वादियों का खूबसूरत नजारा रेल में बैठकर देख सकेंगे। ब्रिटिशकाल में बनी मीटरगेज रेलवे लाइन पर विरासत सहेजने की तैयारी में जुटे रेलवे के अजमेर मंडल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने कामलीघाट से फुलाद के बीच विस्टाडोम ट्रेन का ट्रायल किया।
यह भी पढ़ें : बेजुबान के साथ की ऐसी हरकत, जानकर हो जाएंगे हैरान!
मंडल रेल प्रबंधक धनखड़, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा, सीनियर डीईएन अजमेर प्रियंका मीणा टीम के साथ शाम चार बजे उदयपुर से सड़क मार्ग से कामलीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां कामलीघाट स्टेशन अधीक्षक रामसहाय मीणा सहित उदयपुर से आए अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
धनखड़ सहित सभी अधिकारी हेरिटेज ट्रेन में लगे विस्टाडोम कोच में बैठकर गोरमघाट एवं फुलाद के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे स्टीम इंजन जैसे आकार का एक इंजन हेरिटेज ट्रेन लेकर मावली से कामलीघाट पहुंचा, जिसके पीछे एक जेनरेटर कोच एवं एक विस्टाडोम कोच लगा था। देवगढ़ एवं कमलीघाट में लोग हेरिटेज ट्रेन को देखने पहुंचे और ट्रेन के साथ फोटो खिंचवाए।
Published on:
22 Jun 2023 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
