29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाथद्वारा में बदहाल यातायात व्यवस्था, पैदल राहगीर भी परेशान

नगरपालिका एवं यातायात पुलिस की बेपरवाही आई सामने

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news. rjasamand,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

नाथद्वारा. शहर में बदहाल यातायात व्यवस्था के चलते एकतरफा यातायात वाले मुख्य मार्ग लंबी सडक़ से केशव कॉम्पलेक्स तक आए दिन इतनी अव्यवस्था एवं ट्राफिक जाम रहता है कि पैदल राहगीरों को भी निकलने में काफी असुविधा होती है। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में शनिवार व रविवार के साथ ही इस बार अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने से दर्शनार्थियों का अपार सैलाब उमड़ा। इससे राजभोग, उत्थान आदि दर्शन के साथ सायंकाल भोग आरती में भी श्रद्धालुओं की खासी रेलमपेल रही। ऐसे में न्यू कॉटेेज के बाहर बैंक तिराहे से लेकर लंबी सडक़ केशव कॉम्पलेक्स तक पूरे मार्ग में पार्किंग के अभाव में एक ओर यहां आने वाले दर्शनार्थियों के द्वारा अपनी कारें खड़ी कर दी गई। ऐसे में वहां से निकलने वाले वाहनों को काफी असुविधा हुई। कई बार अहिल्या कुंड के पास यातायात बाधित भी हुआ, जिससे दुपहिया वाहन चालकों के साथ साथ राहगीरों को भी निकलने में दिक्कत हुई। इस दौरान लोगों ने बताया कि एकतरफा यातायात के बावजूद स्थानीय प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से यहां दिनों-दिन समस्या बढ़ती जा रही है।

एक वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
लंबी सडक़ पर गोविंद भवन एवं मंदिर मंडल के मोटर विभाग कार्यालय के बाहर एक कार खड़ी थी। उसके आगे का गार्ड किसी वाहन के द्वारा टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त भी हो गया।

सामाजिक बुराइयों को त्यागने का लिया संकल्प
भीम. कबीरपंथी संत रामपाल के सत्संग कार्यक्रम का आयोजन रविवार को यहां एक वाटिका में हुआ। सत्संग में प्रोजेक्टर के माध्यम से संत ने समाज में फैली बुराइयों, बाल विवाह फिजूलखर्ची, नशाखोरी, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी को दूर करने एवं स्वच्छ समाज का निर्माण करने का संदेश दिया। संत ने कहा कि सच्ची भक्तिव सत्संग मिलने से ही आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने मानवता की सेवा के लिए रक्तदान कर मानव जीवन को बचाने का संदेश प्रसारित किया। इस दौरान लोगों ने नशा छोडऩे एवं बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया तथा नाम दीक्षा ग्रहण की। कार्यक्रम में आयोजक प्रहलाद दास, बाबूदास, डाउदास, भैरूदास, गोपालदास, गोकुलदास, मनोहर दास, हरिदास मौजूद थे।