
वेल्डिंग करते लगी आग, सिलेंडर फटने के बाद धधकी आग से 2 CAR जली
लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ Rajsamand
Rajsamand City में पचास फीट रोड पर स्थित कार गेराज में गुरुवार शाम गैस वेल्डिंग करते वक्त उठी चिंगारी से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग भभक गई और एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे दो कारें जलकर राख हो गई, जबकि तीसरे कार भी जलने लगी, तब तक दमकल मौके पर पहुंच गई। दो दमकलों से आग पर काबू पाया जा सका, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके साथ असुरक्षित गैस वेल्डिंग व आगजनी से बचाव के लिए कोई उपकरण नहीं होने की पोलपट्टी खुलकर सामने आ गई। Fire (Two cars burnt in the blaze after a cylinder burst at rajsamand)
जानकारी के अनुसार लवाणा निवासी मदन मिस्त्री की पचास फीट रोड राजसमंद में हरिओम कार केयर नामक कार गेराज है, जहां शाम करीब बजे गैस वेल्डिंग कर रहे थे। उसी दौरान उठी चिंगारी से एक कार में आग लग गई। धुआं उठता देख कार्मिक घबरा गए और देखते ही देखते आग बढ़ गई, जिससे पास में पड़ा गैस सिलेंडर फट गया। इस कारण गेराज के बीच लगी पट्टियां भी टूट गई और दो कारें पूरी जल गई। तीसरी कार में भी आग लगी, तब तक सूचना पर नगरपरिषद से दो दमकलें मौके पर पहुंच गई। फायरमैन ने तत्परता से पानी छिड़कते हुए आग पर काबू पा लिया। तत्परता से दमकल के पहुंचने से दो कार, चार मोटरसाइकिलें व पास के गेराज में एक ट्रेक्टर जलने से बच गया। Kankroli police station, rajsamand
सुरक्षा इंतजाम के नहीं प्रबंध
गेराज में आगजनी से बचाव को लेकर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं दिखे और न ही कार्मिक प्रशिक्षित है। साथ ही नगरपरिषद के अग्निशमन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है, तो गैस सिलेंडर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। rajsamand p0lice
जांच के बाद कार्रवाई
गेराज में आग व गैस सिलेंडर फटने के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। इसकी जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संदीप माथुर, जिला रसद अधिकारी राजसमंद
Published on:
20 Dec 2019 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
