18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shramik Card : असंगठित मजदूरों का हो रहा डाटा बेस तैयार, मजदूरों के बन रहे ई-श्रमिक कार्ड

- जिले में अभी तक करीब पौने दो लाख के बने कार्ड, चार लाख का लक्ष्य निर्धारित, ई-पोर्टल पर नि:शुल्क बन रहे श्रमिक कार्ड, मिलेगी सुविधाएं

2 min read
Google source verification
Shramik Card : असंगठित मजदूरों का हो रहा डाटा बेस तैयार, मजदूरों के बन रहे ई-श्रमिक कार्ड

 राजसमंद का कलेक्ट्रेट स्थित श्रम विभाग कार्यालय

हिमांशु धवल
राजसमंद. जिले में असंगठित मजदूरों के ई-श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके चलते भविष्य में कल्याणकारी योजनाएं बनाने में आसानी होगी और सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। जिले में अभी तक करीब पौने दो लाख लोगों के ई-श्रमिक कार्ड बनाए जा चुके है, जबकि करीब चार लाख लोगों के कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
केन्द्र सरकार की ओर से असंगठित मजदूरों के ई-श्रमिक कार्ड ई-श्रम पोर्टल पर नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डाटाबेस तैयार करना और सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। साथ ही असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को पेंशन और बीमा प्रदान करना भी मुख्य उद्देश्य है। ई-श्रमिक कार्ड बनने पर सरकारी योजनाओं का लाभ और आर्थिक सहायता आसानी से मिल सकेगी। श्रम विभाग की ओर से इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में सर्वाधिक परेशानी असंगठित क्षेत्र के मजूदरों को उठानी पड़ी थी। काम-धंधा बंद होने के कारण परिवार का लालन-पालन करना मुश्किल हो गया था।
फैक्ट फाइल
- 3, 99,000 लोगों का जिले में कार्ड बनाने का लक्ष्य
- 1, 74,400 लोगों के जिले में कार्ड बने अभी तक
- 12 अंकों का मिलेगा विशेष कोड
असंगठित मजदूरों यह लोग है शामिल
असंगठित मजदूरों के अन्तर्गत नरेगा श्रमिक, निर्माण श्रमिक, सब्जी विक्रेता, न्यूज पेपर विक्रेता, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, घरेलू कामगार, कुली, पल्लेदार, मिड-डे-मील बनाने वाले, काश्तकार, पशुपालक, फर्नीचर बनाने वाले, स्ट्रीट वेंडर सहित खुली मजदूरी करने वाले लोग इसके अन्तर्गत आते हैं। इसके लिए 16 से 59 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए। इसमें सिर्फ जिनका पीएफ और ईएसआई कटता है वह लोग ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के पात्र नहीं है।

यह मिलता है फायदा
ई-श्रमिक कार्ड के साथ श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत दुर्घटना में मृत्यु पर 2 लाख रुपए और आंशिक दिव्यांगता पर एक लाख रुपए का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
इनका कहना है...
जिले में ई-श्रम पोर्टल पर ई-श्रमिक कार्ड बनाने जा रहे हैं। इसके तहत अभी तक एक लाख 74 हजार के करीब कार्ड बन चुके हैं। जिले में करीब 4 लाख के कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
- सुरेन्द्र गोदारा, जिला श्रम अधिकारी श्रम विभाग राजसमंद


बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग