
कुंभलगढ़ फोर्ट में चलता लाइट एंड साउड शो।
कुंभलगढ़. दुर्ग पर तकनीकी खराबी के चलते 3 साल बाद बुधवार शाम को एक बार फिर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत बुधवार से हो गई। अब पर्यटक नियमित रूप से लाईट एंड साउंड शो का आनंद उठा सकेंगे। आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने अवलोकन किया। इससे पूर्व कुंभलगढ़ (Kumbhalgarh) के पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार व ग्रामीणों ने राठौड़ का स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस नेता योगेंद्रसिंह परमार, उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष भरतपाल सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष बिशनसिंह राणावत, भाजपा नेता प्रेमसुख शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कालुलाल गुर्जर, कुंभलगढ़ यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ बायती, लक्ष्मण गुर्जर, किशननाथ, विजेशनाथ मौजूद रहे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो शुरू होते ही पर्यटकों को एक बार फिर से महाराणा प्रताप सहित मेवाड़ के वीर योद्धाओं की गाथा सुनने का मौका मिलेगा।
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान आरटीडीसी के चेयरमैन राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्र वासियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र में वन विभाग की सीमा निर्धारण की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में वन विभाग की सीमा और ईको सेंसेटिव जोन की सीमा निर्धारण के बावजूद भूरूपांतरण और अन्य खनन व निर्माण कार्य पर रोक के चलते क्षेत्र का व्यवसायिक एवं भौगोलिक विकास बाधित हो रहा है।
Published on:
25 May 2023 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
