
राजनगर थाना पुलिस की गिरफ्त में पुत्री को कुएं में फेकने का आरोपित सुशील रैगर
राजसमंद. शहर के उपनगर धोईंदा एक खेत में बने कुएं में मिली बच्ची को मारने की नियत से उसके पिता ने ही फैंका था। लेकिन बच्ची ने कुएं में लटकी रस्सी को पकड़ लिया और वह बच गई। पिता ने पुत्री की पढ़ाई और अन्य खर्चो से बचने के लिए फेंका कुएं में फेंका था। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
राजनगर थाना प्रभारी हनुवंत सिंह ने बताया कि धोईंदा निवासी रामलाल कुमावत ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी हीरादेवी एवं एक अन्य संध्या देवी करीब 2.30 बजे खेत में चारा लेने आई थी। इस दौरान संध्या कुएं की मोटर बंद करने गई तो उसमें से पापा मुझे बचा लो की आवाज सुनाई दी। उसने कुएं में झुककर देखा तो उसमें एक पांच साल की मासूम रस्सी पकड़े खड़ी है। इस दौरान मुकेश पालीवाल भी वहां पहुंच गया। सभी ने मिलकर बच्ची को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को मेडिकल मुआयना कराया और बच्ची के माता-पिता की खोज की। इस पर रैगर मोहल्ला निवासी सुशील कारोटिया (33) की पुत्री होने की बात सामने आई। पुलिस उसे कुएं में फैंकने वाले की खोज में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बालिका का पिता सुशील उसे 12 फरवरी को दोपहर 2 बजे स्कूटी पर बैठाकर कहीं ले जाता नजर आया। पुलिस ने उसके पिता से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपनी बेटी को कुएं में मारने की नियत से फेंकना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
शादी और पढ़ाई के खर्च से घबराकर फेंका
आरोपित सुशील रैगर अच्छा खासा पढ़ा लिखा है। उसने बीसीए, एमसीए व होटल मैंनेजमेंट की पढ़ाई की, लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण वह स्कूटी पर ही घूमता रहता था। विवाह के बाद उसके पुत्री का जन्म हो गया। वह पुत्री के जन्म पर उससे मिलने हॉस्पीटल तक नहीं गया था। बच्ची के पांच साल की होने पर उसके स्कूल का खर्चा, शादी-विवाह एवं अन्य खर्चो के डर से बचने के लिए उसे कुएं फेंक कर हत्या करने का प्रयास किया।
पुलिस ने 80 सीसी टीवी कैमरे खंगाले
पुलिस ने बालिका को कुएं में फैंकने के आरोपित की धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर लगे 80 कैमरों को खंगाला। पुलिस की टीमों ने संदिग्धों से पूछताछ की। गहनता से जांच करने पर पुलिस की उसके पिता पर शक की सुई घूमी। सख्ती से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ।
पत्नी के साथ ढूंढता रहा पुत्री को
रैगर मोहल्ला निवासी सुशील की पत्नी ने अपनी पुत्री के घर में दिखाई देने पर उसे आस-पड़ौस में ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसकी जानकारी उसने मोबाइल के माध्यम से पति को दी। वह तुरंत घर पहुंचा और उसकी पत्नी के साथ पुत्री को ढूंढने का नाटक करता रहा। कुछ समय बाद बच्ची के कुएं में सकुशल निकलने पर वह वहां पहुंचा तो बच्ची ने उसके पास जाने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस को शक गहरा गया और उसने इस दिशा में खोजबीन शुरू कर दी।
Published on:
15 Feb 2022 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
