21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4.5 डिग्री चढ़ा पारा, मोयले ने मचाया आतंक

दिनभर आंखें साफ करते दिखे राहगीर

less than 1 minute read
Google source verification
Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand hindi latest news,

4.5 डिग्री चढ़ा पारा, मोयले ने मचाया आतंक

राजसमंद. पिछले चार दिनों से माइनस में चल रहा न्यूनतम तापमान गुरुवार को 4.8 डिग्री बढ़कर 4.5 हो गया। वहीं अधिकतम तापमान भी 2.5 डिसे बढ़कर 25 डिग्री हो गया। पारा चढऩे से सर्दी से तो कुछ राहत मिली, लेकिन सड़कों पर मोयले ने जमकर आतंक मचाया। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हुई, वह क्षण-क्षण अपनी आंखें तथा कपड़ों से मोयले निकालते दिखे। सुबह से शहर में सर्दी का असर रहा। लेनिक बादल छाए रहने से तापमान में बढोत्तरी हुई। इससे सुबह के समय सर्दी रही लेकिन शाम के समय कुछ राहत रही। कुंवारिया. दिनभर बादल छाए रहे वहीं मोयले का भी अधिक प्रकोप रहने से खास तौर पर पैदल राहगीर व दुपहियावाहन धारी काफी परेशान रहे। क्षेत्र में बुधवार रात को चली ठंडी हवाओं के कारण गुरुवार की सुबह खुले स्थानों व खेतों की पालियों पर गिरी ओस की बंूदे बर्फ में परिवर्तित हो गईं। ग्रामीण शाम ढलते ही अलाव जलाकर ठण्ड से राहत पाने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए।

सर्दी से किसान की मौत घासा

(उदयपुर). थाना क्षेत्र के पलानाखुर्द में खेत पर सो रहे व्यक्ति की ठण्ड से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पलानाखुर्द निवासी रतनलाल दर्जी (70) की ठण्ड से मौत हो गई। उसके पुत्र बसन्तीलाल दर्जी ने रिपोर्ट में बताया कि पिता रतनलाल बंदा की मगरी क्षेत्र स्थित खेत पर फसल की रखवाली के लिए गए। बुधवार रात खेत पर गए थे। गुरुवार सुबह परिजन खेत पर गए तो रतनलाल मृत अवस्था में पड़े थे। तेज ठण्ड के कारण हृदय गति रुकने से मौत हुई।