16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला से मारपीट, घर जलाने का प्रयास, कतिपय लोगों पर अनैतिक दबाव का आरोप

रेलमगरा थाने में दो दर्जन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
Rajsamand news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,rajsamand crime news,

महिला से मारपीट, घर जलाने का प्रयास, कतिपय लोगों पर अनैतिक दबाव का आरोप

राजसमंद. गांगास में एक महिला से मारपीट कर उसका घर जलाने के प्रयास का प्रकरण रेलमगरा थाने में दर्ज हुआ। आरोप है कि गांव के कतिपय लोगों ने अनैतिक दबाव बनाने के लिए ग्रामीणों व महिलाओं को उकसाया और उसका घर जलाने का प्रयास किया। मारपीट में महिला के साथ उसकी बेटी के भी चोटे आई।

रेलमगरा थाना प्रभारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि गांगास की महिला ने थाने में रिपोर्ट दी। आरोप है कि गांगास निवासी राजकुंवर पत्नी रतनसिंह, दुर्गा कंवर पत्नी गोविन्दसिंह, किरण कुंवर पत्नी प्रेमसिंह, नंद कंवर पत्नी भगवतसिंह, टम्मुबाई पत्नी शोभालाल जाट, रतनलाल पुत्र छोगालाल जाट, संजु कंवर पत्नी बलवीरसिंह, सुरेन्द्रसिंह पुत्र कल्याणसिंह, दौलतसिंह पुत्र अमरसिंह, शंकरसिंह पुत्र मनोहरसिंह, पूनम कंवर पत्नी गोविन्दसिंह, कृष्णा कंवर पत्नी समर्थसिंह, नंदा कंवर पत्नी भगवतसिंह, रतनसिंह पुत्र गेंद सिंह, चावण्ड सिंह पुत्र गेंद सिंह राजपूत सहित बीस से पच्चीस लोग आए। महिला का आरोप है कि सभी लोग घर में घुस आए और उसके साथ व उसकी बेटी से मारपीट की, जिससे कई चोटे आई। साथ ही उसका घर जलाने का भी प्रयास किया। घटना के वक्त उसका पति भी कई गया हुआ था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हुक्का पानी बंद की रिपोर्ट, वापस ली
बताया कि महिला द्वारा 2 अपे्रल को गांगास निवासी संदीप व कुछ अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दी। वह गांव में शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह चलाती है। समूह का मुखिया संदीप ने उससे 10 हजार रुपए उधार लिए, जो वापस नहीं लौटाए। उधारी का तकाजा करने पर आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। साथ ही अश्लील हरकतें की और अनैतिक संबंध का दबाव बनाने का प्रयास किया। आरोप है कि संदीप चेताया कि अगर बार बार पैसे मांगे, तो उसे डायन बताते हुए गांव की महिलाओं को एकत्र कर उसे समाज व गांव से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करवा दूंगा। इस पर पीडि़ता ने रेलमगरा थाने में रिपोर्ट दे दी। महिला के घर लौटते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और थाने से रिपोर्ट वापस उठाने का दबाव बनाया। साथ ही चेताया कि अगर थाने से रिपोर्ट नहीं उठाई और गांव का मामला गांव स्तर पर नहीं निबटाया तो उसके पति को 51 हजार रुपए का दण्ड चुकाना पड़ेगा। उसके बाद महिला ने 2 अपे्रल को सुबह दी रिपोर्ट में कोई कार्रवाई नहीं चाहने व राजीनामा लिख दिया था।