27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है…

- हल्दीघाटी युवा महोत्सव, युवाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

less than 1 minute read
Google source verification
बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है...

नृत्य की प्रस्तुति देते प्रतिभागी। नाथद्वारा

नाथद्वारा. राजस्थान युवा बोर्ड और जिला प्रशासन राजसमंद की ओर से शहर के 120 फीट रोड स्थित शिवमूर्ति ज्विश्वास स्वरूपमज् के पास दो दिवसीय संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का समापन हुआ।

समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान, सीडीईओ रविन्द्र कुमार तोमर, डीईओ राजेंद्र गगड़, एडीईओ शिव कुमार व्यास ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता 39 विभिन्न शीर्षकों के साथ हुईं, जिनमें से 35 में प्रतिभागी शामिल हुए।

पूर्व रात्रि में गायक सरवर खां और सरताज खां ने संगीत संध्या में शानदान प्रस्तुतियां दी। रात 9 बजे शुरू कार्यक्रम में दर्शकों की कमी खली। प्रतियोगिता में आए युवाओं की मौजूदगी ने लाज बचाई व दमादम मस्त कलंदर गाने पर जमकर नृत्य किया। सरवर खान ने केसरिया बालम पधारो म्हारे देश..., सरताज खान ने बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है... व अन्य कलाकारों ने दमादम मस्त कलंदर, छाप तिलक सब दीनी मोसे नैना मिला के..., तेरे जैसा यार कहां..., मेरी उमर के नौजवानों..., तेरे मस्त मस्त दो नैन..., मेरा पिया घर आया हो रामजी... व कई फिल्मी गीतों ने प्रस्तुतियां दी। पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर से आईं ओडिसी कलाकार कृष्णेंदु साह और टीम ने देवी शक्ति आधारित व महिषासुर मर्दिनी की विशेष नृत्य प्रस्तुति दी। समीचा निवासी जीवनदास की टीम ने तेरा ताली, म्हारो हेलो सुनो जी रामा पीर..., भवई नृत्य प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मुख्य निष्पादन अधिकारी, जितेन्द्र कुमार ओझा, राजसमंद के उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, नाथद्वारा उपखंड अधिकारी एमएम शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे सहित कई अधिकारी व शहरवासी उपथित थे।