
शराब पिलाने से इनकार करने पर युवक ने दूसरे युवक के घोंपा चाकू, गंभीर घायल
राजसमंद. शहर में शराब नहीं पिलाने पर एक युवक ने दूसरे युवक की दाढ़ी व पेट में चाकू घोंपकर घायल कर दिया। बाद में उसे आरके जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार भावा निवासी ललित उर्फ लक्ष्मण (25) पुत्र उदयराम गुर्जर जलचक्की पर स्थित वाइन शॉप पर शराब खरीदने पहुंचा, तभी चांदपोल कांकरोली निवासी निवासी इकबाल (25) पुत्र रियाज हुसैन पहुंच गया और शराब पिलाने की बात कहने लगा। ललित ने शराब पिलाने से इनकार कर दिया, तो इकबाल ने आवेश में आकर चाकू से वार कर दिया, जिससे ललित की दाढ़ी के बाद पेट में घाव पड़ गए। इकबाल के साथ एक अन्य युवक भ्ीा थी, जो उसके साथ मौके से फरार हो गए। अन्य लोगों ने घायल ललित को आरके जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया, जो अनंता अस्पताल में उपचाररत है। सूचना पर राजनगर थाने से उप निरीक्षक मानसिंह चौहान घटना स्थल का मुआयना करने के बाद अनंता अस्पताल पहुंचे, जहां घायल युवक के बयान पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
तीनों युवक साथ पीते है शराब
कथित तौर पर बताया कि तीनों ही युवक कुछ दिन से साथ रहते और साथ में शराब पी रहे थे। दोपहर में थी तीनों ही शराब पी। शाम को फिर शराब पीने की बात को लेकर विवाद हो गया। Rajsamand police
डीएसपी ने किया मौका मुआयना
चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस उप अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, राजनगर थाना प्रभारी प्रवीण टांक मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद हमलावर युवकों को पकड़कर थाने ले जाया गया, जहां देर रात तक पुलिस की पूछताछ जारी रही, मगर गिरफ्तारी नहीं हुई। Crime News rajsamand
आरोपियों ने किया भागने का प्रयास
चाकूबाजी के दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को पुलिस की जीप में बिठा दिया। फिर राकेश व इकबाल ने भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस जवानों ने पीछा करते हुए दबोच लिया।
Published on:
01 Dec 2019 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
