
Employment Office : युवा संबल योजना का 'संबल' नहीं ले रहे युवा
राजसमंद. प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ युवा नहीं ले रहे हैं। स्थिति यह है कि वह भत्ते के लिए आवेदन कर देते हैं, लेकिन इंटर्नशिप करने की स्वीकृति नहीं देते हैं। इसके कारण उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाता है। इसका मुख्य कारण अनदेखी, अज्ञानता और लापरवाही भी कही जा सकती है।
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत शिक्षित युवाओं को भत्ता उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए युवाओं को विभिन्न विभागों में चार घंटे की इंटर्नशिप करनी होती है। इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना होता है। इसमें युवाओं के दस्तावेज के साथ मोबाइल नम्बर और एसएसओ आईडी का भी उल्लेख करना होता है। इससे उन्हें समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन युवा इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। इसके कारण उनका बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन स्वीकृत होने के बावजूद इंटर्नशिप करने की मंजूरी समय पर नहीं देते हैं। इसके कारण वह इससे वंचित रह जाते है। स्थिति यह है कि रोजगार कार्यालय को वर्तमान में 212 युवाओं की इंटर्नशिप करने की स्वीकृति का इंतजार है। इसके बावजूद युवा इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 2 लाख युवाओं को भत्ता उपलब्ध कराया जाता है। शिक्षित बेरोजगारों को दो वर्ष तक भत्ता उपलब्ध कराया जाता है।
फैक्ट फाइल
- 834 युवाओं का भत्ता स्वीकृत हुआ
- 622 युवाओं को मिल रहा भत्ता
- 212 युवाओं ने अभी तक नहीं दी सहमति
- 125 युवा आरएसएलडी से सीख रहे कम्प्यूटर
युवा यह करते हैं लापरवाही
- बार-बार मोबाइल नम्बर बदलना
- नियमित चार घंटे इंटर्नशिप नहीं करते
- प्रतिमाह हाजरी को अपलोड करने में
- इंटर्नशिप की स्वीकृति देने में देरी
- व्यक्तिगत जानकारी आधी-अधूरे देना
- अज्ञानता और लापरवाही मुख्य कारण
- मेल आदि की तरफ ध्यान नहीं देना
यह है योजना
शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से मुख्यमंत्री युव संबल योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत बेरोजगार युवकों को सरकार की ओर से बताए गए 23 विभागों में सप्ताह में पांच दिन चार-चार घंटे इंटर्नशिप करना आवश्यक है। इसके बाद भत्ते के रूप में युवाओं को 4000 हजार, शिक्षित महिला एवं ट्रांसजेंडर को 4500 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। प्रदेश में दो लाख बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने की योजना है।
युवाओं को लेना चाहिए अधिकाधिक लाभ
सरकार की ओर से भत्ता दिया जाता है। युवा अज्ञानता और लापरवाही के कारण इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। योजना के प्रचार-प्रसार के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जल्द ही कॉलेज के विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी, जिससे वह अपने परिवार के शिक्षित बेरोजगारों को इससे जुड़वा सके। वर्तमान में 622 लोगों को भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है।
- दिनेश चौधरी, जिला रोजगार अधिकारी राजसमंद
Published on:
30 Jul 2022 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
