18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

- राजस्थान पत्रिका: आरके ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर

less than 1 minute read
Google source verification
युवाओं ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

राजसमंद. आर.के. चिकित्सालय में रक्तदाता करते युवा

राजसमंद. राजस्थान पत्रिका उदयपुर संस्करण के 42 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे आयोजनों की श्रृंखला में छठें दिन सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय आर.के. चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। युवाओं ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कई भ्रांतियां है। इसके कारण वह रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं। रक्तदान शिविर में कई लोग ऐसे थे जो कई बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खून से किसी की जान बच सकती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता है। रक्तदान करने वाले युवाओं ने आमजन से साल में दो-तीन बार रक्तदान करने का आह्वान किया। रक्तदान शिविर में आर.के. राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित पुरोहित ने युवाओं की हौंसला अफजाई की। इस दौरान रक्तदाता प्रेरक ब्रजलाल कुमावत, दिनेश श्रीमाली और राजकुमार दक आदि ने भी युवाओं को रक्तदान के लिए किया प्रेरित।

इन्होंने किया रक्तदान

शिविर में प्रदीप पालीवाल, सीताराम कुमावत, तरूण उपाध्याय, सम्पतलाल, मनीष, कमलेश कुमावत, गिरिराज, नाथूसिंह, शंकरलाल कुमावत ने रक्तदान किया व कई युवाओं ने जरूरत पर रक्तदान का संकल्प किया।

जन्मदिन पर किया रक्तदान

शिक्षण संस्थान के संचालक प्रदीप पालीवाल और अविनाश दक ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया। पालीवाल ने बताया कि वे 2013 से नियमित रूप से जन्मदिन पर रक्तदान करते हैं। वहीं दक ने बताया कि वह 21 वीं बार रक्तदान कर रहे हैं। इसी प्रकार कमलेश कुमावत का ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप है। दुलर्भ रक्त समूह होने के कारण ऑनकॉल जरूरतमंद को रक्तदान करते हैं। वे अब तक 20 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं।