20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCL: हथियार के बल पर कांटा बाबू का अपहरण

छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के दम पर सीसीएल के उरीमारी स्थित रोड सेल कांटा में कार्यरत कांटा बाबू रोशन महतो का अपहरण कर लिया...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Nov 03, 2015

maoists kidnapped

kidnapped two villagers

रामगढ़। रविवार रात छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के दम पर सीसीएल के उरीमारी स्थित रोड सेल कांटा में कार्यरत कांटा बाबू रोशन महतो का अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं अपराधी कार चालक को भी साथ ले गए हैं।

जानकारी के अनुसार श्री महतो अपनी ड्यूटी खत्म कर कार से अपने गांव बड़कागांव के हरली लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उरीमारी ओपी क्षेत्र के पसरिया घाटी में मार्ग अवरूद्ध कर दिया और कार के रूकते ही अपने नापाक इरादों को अंजाम दे दिया।

परिजनों को 20 लाख रुपये फिरौती देने का संदेश पहुंचाने की बात कह कर चालक विजय गिरि को छोड़ दिया गया। चालक कार लेकर हरली पहुंचा व परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने बड़कागांव थाने को भी सूचित किया। मामला सामने आते ही उरीमारी पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें

image