रामगढ़। रविवार रात छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के दम पर सीसीएल के उरीमारी स्थित रोड सेल कांटा में कार्यरत कांटा बाबू रोशन महतो का अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं अपराधी कार चालक को भी साथ ले गए हैं।
जानकारी के अनुसार श्री महतो अपनी ड्यूटी खत्म कर कार से अपने गांव बड़कागांव के हरली लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उरीमारी ओपी क्षेत्र के पसरिया घाटी में मार्ग अवरूद्ध कर दिया और कार के रूकते ही अपने नापाक इरादों को अंजाम दे दिया।
परिजनों को 20 लाख रुपये फिरौती देने का संदेश पहुंचाने की बात कह कर चालक विजय गिरि को छोड़ दिया गया। चालक कार लेकर हरली पहुंचा व परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने बड़कागांव थाने को भी सूचित किया। मामला सामने आते ही उरीमारी पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी।