
रामगढ़। पुलिस ने टीएमटी कंपनी की बंद फैक्टरी से हुई लूट के मामले आधा दर्जन आरोपी पकड़े गए। छह-सात मार्च की रात गोला थाना क्षेत्र की पूजा टीएमटी की बंद फैक्टरी से ट्रांसफारमर से केबिल तार, लोहा का एंगल, कंप्यूटर आदि सामान की चोरी की गयी थी।
रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने कहा कि थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत के नेतृत्व में छापामारी कर कांड के मास्टर माइंड कुसुमडीह निवासी बुलेट महतो सहित आदिल अंसारी, संजय करमाली, मो सेराज, सहमत अली, रहमत अंसारी, मेराज अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी (सभी गोला कुसुमडीह निवासी) को गिरफ्तार किया है।
इन अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लगभग एक क्विंटल तांबा का तार, लोहा का एंगल, पुराना डिसमेंटल का ब्रेकर लोहा (तांबा लगा हुआ), रिंच व औजार भी बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी बुलेट महतो पूर्व में जेल भी जा चुका है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
