
काल्पनिक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर rampur बिलासपुर तहसील की पुरानी मंडी समिति में पांच बदमाशों ने व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर 25 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। पुलिस rampur police ने दिल्ली नैनीताल-हाईवे समेत कई लिंक मार्गों पर चेकिंग करवाई लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका।
एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमें up police गठित की गई हैं। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि साढ़े चार लाख रुपये की लूट हुई है। पीड़ित व्यापारी विनोद कुमार का कहना है कि कई वर्षों से उनकी आढ़त है। कभी ऐसा घटना नहीं घटी। व्यापारी ने बताया कि बदमाश 25 लाख रुपये लूट ले गए। यही तहरीर भी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने पूछा है कि इतनी रकम कहाँ से आई कहाँ से दिखाओगे तमाम सवालों के जबाब आपको देने होंगे। इसके बाद पुलिस ने साढ़े 4 लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज किया है।
कोतवाली बिलासपुर की पुरानी मंडी में आढ़ती विनोद कुमार की 1990 से 17 नंबर की आढ़त की दुकान है। इस घटना के बाद अन्य आढ़ती भी डरे हुए हैं। इन दिनों गेहूं की फसल किसान बेचने के लिए यहां आ रहें हैं। उन्ही को नगद पैसा देना होता है इसीलिए आढ़तियों को इतनी रकम अपने पास रखनी होती है। दरअसल कोई किसान आढ़ती को अपना गेहूं इसीलिए बेचने जाता है कि उसे आढ़ती से तत्काल पैसा मिल जाता है जबकि सरकारी क्रय केंद्र पर पैसा बैंक में चार पांच दिन बाद आता है। जिन किसानों ने बेचे आढ़ती को गेहूं अब किसान आढ़ती के पास लगा रहें हैं पैसा मांगने के लिए चक्कर जबकि आढ़ती पुलिस के अफसरों से कर रहा है गुहार मेरे साथ हुई लूट की घटना का जल्द करो खुलासा।
Published on:
24 Apr 2021 11:22 am

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
