18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में दर्दनाक हादसा, कच्ची दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Rampur: रामपुर में खेलते हुए 5 बच्चों के ऊपर कच्ची दीवार गिर गई। जिसमें 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे से गांव में कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
3 children died after mud wall collapsed in Rampur

Tragic Accident In Rampur: आपको बतादें कि रामपुर में घर की कच्ची दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के चलते जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। हादसे के चलते मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया।

रामपुर जिले के थाना भोट के क्षेत्र संकरी में आले हसन का मकान है। आले हसन के मकान में कच्ची दीवार के किनारे उसके और पड़ोस के बच्चे खेल रहे थे। खेलने के दौरान कच्ची दीवार मासूम बच्चों के ऊपर गिर गई। दीवार गिरने से 5 बच्चे इसके नीचे दब गए। हादसे के चलते 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:अभी और बरसेंगे बादल, जानिए यूपी के इन जिलों में कब तक होगी बारिश

अपर पुलिस अधीक्षक डा संसार सिंह ने बताया कि सभी बच्चे 3, 5 और 8 साल की उम्र के बीच के हैं। इनमें मृतक बच्चों के नाम अल बख्श, कुमारी इनायत, अली पुत्र जाबिर हैं। घायल बच्चों के नाम कुमारी अनम और शारिक हैं। सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया। हादसे से गांव में कोहराम मचा हुआ है।