3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: 51 किमी लंबी नदी अवैध कब्जों से मुक्त, डीएम और एसपी ने पूजा कर किया शुभारंभ

Rampur News: यूपी के रामपुर जिले की 51 किमी लंबी नहाल नदी को वर्षों बाद अवैध कब्जों से मुक्त कर मूल धारा में प्रवाहित किया गया है।

2 min read
Google source verification
51 km long river free from illegal encroachments in rampur

Rampur: 51 किमी लंबी नदी अवैध कब्जों से मुक्त..

51 km long river free from illegal encroachments in Rampur: रामपुर जिले की जीवनदायिनी मानी जाने वाली नहाल नदी को वर्षों बाद उसकी मूल धारा में प्रवाहित करने का ऐतिहासिक कार्य संपन्न हुआ है। गंगा दशहरा के अवसर पर तहसील मिलक के क्योरार गांव में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर पुनरुद्धार कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया।

29 गांवों से होकर बहती है नहाल नदी

करीब 51 किलोमीटर लंबी यह नदी रामपुर के 29 गांवों से होकर गुजरती है, लेकिन बीते कई वर्षों से यह अवैध कब्जों की चपेट में आ गई थी। लेखपाल, तहसीलदार और उप जिलाधिकारी के समन्वित प्रयासों से नदी को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया।

मनरेगा के तहत हुई खुदाई और पुनर्संरचना

खंड विकास अधिकारी की देखरेख में मनरेगा के अंतर्गत खुदाई और पुनर्संरचना का कार्य फरवरी 2025 में शुरू होकर मई 2025 में पूरा हुआ। इस कार्य के पूर्ण होने से क्षेत्र के हजारों किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी और जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

घाट निर्माण और सांस्कृतिक स्थल की दिशा में कदम

जिलाधिकारी ने नदी के किनारे घाट निर्माण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, ताकि स्थानीय लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक पावन स्थल मिल सके।

पर्यावरण संतुलन की पहल: पौधरोपण कार्यक्रम

ग्राम नवदिया में नदी के किनारे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण किया गया, जिसे पर्यावरण संतुलन को मजबूत करने की सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:200 करोड़ के फर्जी बीमा घोटाले की जांच करेगी ईडी, ASP बोलीं- 52 गिरफ्तार, 3 ने किया कोर्ट में सरेंडर

शाहबाद में भी चल रहा नदी पुनरुद्धार कार्य

इसी क्रम में तहसील शाहबाद में आरिल नदी के पुनरुद्धार कार्य भी प्रगति पर हैं। प्रशासन का मानना है कि इस परियोजना से शाहबाद क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा में राहत मिलेगी और भूजल स्तर में सुधार होगा।