
Rampur: रामपुर में दो जगहों पर मिले 55 चेकरेड सांप
55 checkered snakes found at two places in Rampur: रामपुर में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों से कुल 55 चेकरेड सांप मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी दहशत फैल गई।
पहला मामला शाहाबाद एसडीएम कॉलोनी का है, जहां एक मकान के रैंप के नीचे से 31 सांप निकले। वहीं, दूसरा मामला पंजाब नगर का है, जहां से 24 सांप पाए गए।
सूचना मिलते ही एनिमल केयर फाउंडेशन की टीम मौके पर पहुंची। फाउंडेशन से जुड़े स्नेक सेवर सिंटू ने दोनों ही स्थानों से सभी सांपों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया और उन्हें पास की नदी में छोड़ दिया।
सिंटू ने बताया कि यह चेकरेड प्रजाति के सांप थे, जो आमतौर पर पानी में पाए जाते हैं। ये सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इन्हें देखकर घबरा जाते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि गर्मी के मौसम में ये सांप अक्सर खेतों, जलाशयों या घरों के आसपास दिखाई देते हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।
स्नेक सेवर ने सभी सांपों को सुरक्षित रूप से उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया और लोगों से अपील की कि वे सांपों को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि संबंधित विशेषज्ञों को तुरंत सूचना दें।
Published on:
25 May 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
