
Johar University Case: जौहर विवि में पालिका की मशीन मिलने के मामले में सपा नेता अब्दुल्ला आजम की बुधवार को कोर्ट में पेश हुए। उनके पिता आजम खान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीतापुर जेल से पेशी हुई। अब इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होगी। अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल से कोर्ट लाया गया।
बुधवार सुबह लगभग 11 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल से रामपुर कोर्ट लाया गया। जहां पर उनकी एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट में वह लगभग सवा घंटे रहे। सुनवाई के दौरान सपा नेता आजम खान की सीतापुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने अगली तारीख 29 नवंबर तय की है।
यह भी पढ़ें:डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल
अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सपा नेता आजम खान और अब्दुल्ला इन दिनों सीतापुर और हरदोई की जेल में सजा काट रहे हैं। दोनों ही पालिका की सफाई मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में दबाने के मामले में भी नामजद हैं। यह मामला इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में जहां एक कोर्ट में में दोनों की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई है। वहीं दूसरी कोर्ट में यह केस अब ट्रायल पर भी आ गया है। दोनों ही केसों में कोर्ट ने उन्हें बुधवार को तलब किया था।
Published on:
15 Nov 2023 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
