रामपुर

अब्दुल्ला केस में गवाही देने कोर्ट पहुंचे गवाह की हालत बिगड़ी, जानें क्या है मामला

Azam Khan Case: आज कोर्ट में आज़म खान और बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों मौजूद हुए थे। लेकिन उनके वकील ने गवाह की हालत बिगड़ने का हवाला देकर साक्ष्य नहीं दिया।

less than 1 minute read
May 25, 2023

Azam Khan Case: आज़म खान केस को लेकर कोर्ट ने अगली तारीख 30 मई तय की है। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने कहा कि अब्दुल्ला आज़म के वकील ने जन्म प्रमाण में साक्ष्य नहीं दिया और कहा कि गवाह की तबियत ख़राब हो गई थी। इस मामले में कोर्ट ने 30 तारीख की डेट तय की है। आज कोर्ट में आजम खान और अब्दुल्लाह दोनो आए थे।

इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी आई है। हम नई जानकारियों के आते ही इस खबर को अपडेट करते जाएंगे। पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।

पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं ब‌‌ल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।

अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।

Published on:
25 May 2023 05:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर