29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपना पक्ष रखने के लिए अब्दुल्ला आज़म नहीं पहुंचे कोर्ट

नवाब काजम अली (Navab Kazim Ali) पहुंचे कोर्ट अब्दुल्ला (Abdullah Azam) के नहीं आने पर नहीं हुई बहस अब 9 अगस्त को होगी बहस

less than 1 minute read
Google source verification

रामपुर. समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म ((Abdullah Azam) कोर्ट के समन के बाद भी अपना पक्ष रखने के लिए नहीं पहुंचे। कांग्रेस के पूर्व सांसद और रामपुर के नवाब काजम अली (Navab Kazim Ali) उर्फ नावेद मिया की शिकायत पर शेसन कोर्ट में उन्हें बुधवार को पेश होना था।

गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो कागजात आज़म अब्दुल्ला खान (Abdullah Azam Khan) ने निर्वाचन आयोग में जमा कराए थे। उसी की शिकायत पूर्व विधायक काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां ने कोर्ट में की थी। कोर्ट ने उनकी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए केस पंजीकृत कर अब्दुल्ला आज़म को समन जारी किया था। लेकिन नावेद काजिम अली खान तो तारीख पर आए, लेकिन अपना पक्ष रखने के लिए सपा विधायक आज़म अब्दुल्ला नहीं आये, जिसको लेकर अब बहस 9 अगस्त को होगी।

सपा सांसद आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म ने बीते 2017 का विधान सभा चुनाव लड़ा था। वह स्वार टांडा से जीतकर विधायक बन गए, पर जिन्हें हराया वह काजिम अली खान थे। इसके बाद नवाब काजिम अब्दुला की ओर से चुनाव आयोग में जमा कराए गए प्रपत्रों की जांच कराने के लिए अफसरों के यहां गए। पर उन्हें कोई कामयाबी इस लिए नहीं मिली, क्योंकि तब सत्ता सपा की थी और आजम खान कद्दावर मंत्री थे। इसलिए नावेद काजिम अली खान ने आज़म खान के बेटे के मामले को लेकर हार नहीं माने और सत्ता बदलने के बाद मामले की शिकायत कोर्ट में कर दी। कोर्ट ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए केस दर्जकर अब्दुल्ला आज़म को कोर्ट में तलब किया। पर वह कोर्ट नहीं आये, जबकि शिकायतकर्ता नावेद मियां उर्फ काजिम अली खान बुधवार को कोर्ट पहुंचे, लेकिन एक पक्ष के नहीं आने से मुद्दे पर बहस नहीं हुई।

Story Loader