दरअसल, सांसद आजम के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली खान उर्फ शानू ने कहा है कि आजम अब्दुल्ला फैन क्लब नाम से फेसबुक पेज को बनाने के लिए ना तो स्वयं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से किसी ने कोई अनुमति ली और ना ही सांसद आजम खान से। ऐसी स्थिति में अगर किसी ने उनके नाम से पेज बनाया है तो वह गलत है। जैसे ही परिवार के सदस्यों को यह बात पता चली तो उन्होंने तय किया है कि फर्जीवाडा करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। उसी को लेकर यह तय किया गया है कि पुलिस को तहरीर देकर इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जाएगी।
गौरतलब है कि सांसद आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इन दिनों लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका उपचार चल रहा है। बीते डेढ़ बरस से सीतापुर की जिला जेल में दोनों बंद हैं। उनके ऊपर तमाम आरोप लगे हैं। पिछले दिनों उनकी तबीयत बिगड़ गई, तब उन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां आजम खान की हालत में सुधार के बाद एक बार फिर से बिगड़ गई है।