scriptसांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत | Abdullah Azam Khan, son of MP Azam Khan gets bail | Patrika News

सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत

locationरामपुरPublished: Feb 11, 2021 08:19:07 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

बहस के बद एमएलए काेर्ट ने जमानत याचिका स्वीकार की
बीजेपी नेता ने दर्ज कराया था अब्दुल्ला के खिलाफ मुकदमा

abudallah.jpg

अबदुल्ला आजम खान की फाइल फाेटाे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

रामपुर. शत्रु सम्पत्ति केस में सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को एमपी एमएलए कोर्ट से राहत की खबर है। कोर्ट में अबदुल्ला की जमानत याचिका पर बहस हुई जिसके बाद काेर्ट ने जमानत याचिका को मंजूर कर लिया। सांसद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोलाना मुहम्मद अली जाैहर विश्वविद्यालय में शत्रु सम्पति कब्जाने के आरोप में बीजेपी नेता आकाश हनी ने आजम अबदुल्ला के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें

साहिबाबाद से लाखों रुपये कीमत के ब्रांडेड कंपनी के नकली जूते बरामद, एक गिरफ्तार

यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद सांसद आजम खान समेत उनकी पत्नि बेटा अब्दुल्ला आजम पर दर्जनों केस दर्ज हुए जिसमें बीते 26 फरवरी 2020 को दो जन्म प्रमाणपत्र रखने के आरोप में आजम खां अपनी पत्नि बेटे संग कोर्ट में पेश हुए थे जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। 27 फरवरी 2020 की अल सुबह उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देकर सीतापुर की जिला जेल में भेज दिया गया था। 21 दिसम्बर 2020 को उनकी पत्नि तंजीम फातिमा की सभी केसों में जमानत मंजूर हो गई और वह जेल से रिहा होकर अपने घर आ गई। इन दिनों सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां फिलहाल जेल में हैं उनके केसों पर रोजाना सुनबाई हो रहीं है। 26 फरवरी 2020 से सांसद आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के संग जेल में बन्द हैं । अब्दुल्ला आजम खान पर कुल 64 केस दर्ज हैं। कई केसों में उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने अबतक मंजूर कर ली है। इन दिनों रोजाना एमपी एमएलए कोर्ट मेँ इनकी जमानत याचिका को लेकर लगातार सुनबाई हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो