
रामपुर। अपर जिलाधिकारी ने बुधवार आधी रात को जिला अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट संग मिलकर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान 6 युवकों को हिरासत में लिया और उनके पास से मिली 6 एम्बुलेंस कब्जे में लेकर थाने में खड़ी कर दी।
इस दौरान एडीएम जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए सभी 6 युवक अस्प्ताल में इलाज कराने आये मरीजों को बरगलाकर अपनी एम्बुलेंस से दूसरे प्राइवेट अस्पताल ले जाते थे। जहां से ये लोग मोटी रकम कमाते थे। इनकी कई बार शिकायते मिली। इन्हें अस्प्ताल केम्पस से ही गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 6 एम्बुलेंस भी बरामद की है। जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने जिला अस्पताल में मौजूद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मतिउर्रहमान बबलू को भी जमकर फटकार लगाई । दरअसल, मतिउर्रहमान ने अस्पताल में ही अपनी बाइक पार्क कर दी। जिसको लेकर एडीएम भड़क गए और उन्होंने जमकर फटकार लगाई।
Updated on:
07 Nov 2019 06:39 pm
Published on:
07 Nov 2019 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
