
CHEATING : महाराष्ट्र के एजेन्ट ने किया 33.13 लाख का गबन
रामपुर । एडीजी जोन बरेली के आदेश पर रामपुर की कोतवाली सिविल लाइन में जिला सहकारी बैंक के हैड क्लर्क रवि कश्यप समेत चार लोगों के खिलाफ 57 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। इन सभी पर जिला सहकारी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप हैं।
फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के बाद अब नाैकरी दिलाने के पर 57 लाख रुपये की ठगी का यह मामला सामने आया है। दर्ज FIR में लगाए गए आरोपों के अऩुसार एमए के एक छात्र से नौकरी दिलाने के नाम पर 57 लाख रुपए ठग लिए गए। बाद में युवक को ना तो नौकरी मिली औ ना ही उसके पैसे वापस किए गए। ठगी करने वाले चारों आरोपी लोग बचपन के दोस्त हैं।
पीड़ित छात्र अपनी इस समस्या को लेकर कई बार थाना सिविल लाइंस पुलिस में तहरीर लेकर गया लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित एडीजी के पास पहुंचा। अब एीडीजी के आदेशों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़ित छात्र राहत अली ने बताया कि उसने अपने नाम की जमीन जो पिताजी ने मेरे नाम करवाई थी उसी को बेचकर मैंने यह सारी रकम अपने अकाउंट से उनके अकाउंट में ट्रांसफर की थी। कहा गया था कि बहुत जल्द रामपुर के जिला सहकारी बैंक में तैनाती मिल जाएगी। आज तक नाैकरी नहीं मिली औ अब मैरा पैसा भी वापस नहीं दे रहे।
कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया एडीजी बरेली जॉन के यहां से जो पत्र मिला है उसी पत्र पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी सबूत इस पूरे मामले में मिलेंगे न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।
जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें मुख्य नाम रवि कश्यप का है जाे बैंक में है़डक्लर्क हैं। दूसरे कै नाम सौरभ कश्यप है तीसरे का नाम जमील अहमद है और चौथे के नाम प्रदीप कुमार सागर है। आशंका जताई जा रही है कि चर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला की तर्ज पर यह मामला भी बड़े फ्रॉड का निकल सकता है।
Updated on:
18 Jun 2020 06:53 pm
Published on:
18 Jun 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
