
रामपुर सदर सीट पर पहली बार खिला कमल
रामपुर के सदर सीट पर हुए उप-चुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की। पहली बार रामपुर सदर सीट पर कमल खिला। इससे पहले कोई भी बीजेपी का उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया था। पीएम मोदी से मिलने के बाद विधायक आकाश सक्सेना ने अपने ट्वीट फोटो ट्वीट किया है।
"रजा लाइब्रेरी में दुर्लभ पांडुलिपियां हैं"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, "रामपुर की रजा लाइब्रेरी के बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा है। इस लाइब्रेरी में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों के बारे में हमें जानकारी है। रजा लाइब्रेरी में कुछ ऐसी पांडुलिपियां हैं, जो दुनिया में कहीं भी नहीं हैं। इस लाइब्रेरी को वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी। सरकार की कोशिश होगी कि इस लाइब्रेरी की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन लाइब्रेरी के रूप में हो।"
उन्होंने कहा, "रजा लाइब्रेरी को वो हर सुविधा देंगे, जो एक विश्व स्तरीय लाइब्रेरी में होनी चाहिए। इसको लेकर मैं केंद्रीय संस्कृति मंत्री से बात करूंगा। प्रधानमंत्री ने आकाश सक्सेना को यह बताया कि उनको रामपुर के इतिहास और यहां की परंपराओं की जानकारी रही है।"
रामपुर को औद्योगिक शहर बनाएंगे
प्रधानमंत्री ने कहा, "रामपुर कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र रहा है। उसकी पहचान सिर्फ देश स्तर पर ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में है। रामपुर की पुरानी पहचान को फिर से स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर को उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक शहर बनाने की दिशा में भी सरकार काम करेगी। इसको लेकर केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी।
Updated on:
20 Dec 2022 09:43 pm
Published on:
20 Dec 2022 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
