31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर से चुनाव जीतने वाले आकाश सक्सेना पीएम मोदी से मिले, 15 मिनट की बातें

रामपुर के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 15 मिनट पीएम मोदी से बातचीत की।

2 min read
Google source verification
pm_modi_1.jpg

रामपुर सदर सीट पर पहली बार खिला कमल
रामपुर के सदर सीट पर हुए उप-चुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की। पहली बार रामपुर सदर सीट पर कमल खिला। इससे पहले कोई भी बीजेपी का उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया था। पीएम मोदी से मिलने के बाद विधायक आकाश सक्सेना ने अपने ट्वीट फोटो ट्वीट किया है।

"रजा लाइब्रेरी में दुर्लभ पांडुलिपियां हैं"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, "रामपुर की रजा लाइब्रेरी के बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा है। इस लाइब्रेरी में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों के बारे में हमें जानकारी है। रजा लाइब्रेरी में कुछ ऐसी पांडुलिपियां हैं, जो दुनिया में कहीं भी नहीं हैं। इस लाइब्रेरी को वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी। सरकार की कोशिश होगी कि इस लाइब्रेरी की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन लाइब्रेरी के रूप में हो।"

उन्होंने कहा, "रजा लाइब्रेरी को वो हर सुविधा देंगे, जो एक विश्व स्तरीय लाइब्रेरी में होनी चाहिए। इसको लेकर मैं केंद्रीय संस्कृति मंत्री से बात करूंगा। प्रधानमंत्री ने आकाश सक्सेना को यह बताया कि उनको रामपुर के इतिहास और यहां की परंपराओं की जानकारी रही है।"

रामपुर को औद्योगिक शहर बनाएंगे
प्रधानमंत्री ने कहा, "रामपुर कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र रहा है। उसकी पहचान सिर्फ देश स्तर पर ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में है। रामपुर की पुरानी पहचान को फिर से स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर को उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक शहर बनाने की दिशा में भी सरकार काम करेगी। इसको लेकर केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी।