21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम के बड़े बेटे अदीब ने जेल में की मां से मुलाकात, बोले- यह वक्त भी निकल जाएगा

Rampur News: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले के आरोप में सात साल की सजा के बाद जेल में बंद सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से उनके बड़े बेटे ने मुलाकात की है।

2 min read
Google source verification
Azam Son Met His Mother in Jail

Azam Son Met His Mother in Jail: आपको बतादें कि स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में आरोप साबित होने के बाद आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तंजीम फातिमा को रामपुर जिला जेल भेज दिया था। जिसके बाद से आजम खान को सीतापुर और उनके बेटे को हरदोई शिफ्ट कर दिया गया था। जबकि, उनकी पत्नी रामपुर जेल में ही बंद हैं।

रामपुर जेल में बंद तंजीम फातिमा से मुलाकात करने के लिए उनके बड़े बेटे अदीब पहुंचे थे। अदीब के साथ उनकी मौसी भी मौजूद थीं। जेल नियम के अनुसार मुलाकात करने के बाद अदीब ने कहा कि उनकी मां तंजीम फातिमा का स्वास्थ्य ठीक है। लेकिन जेल तो जेल ही है, यह वक्त भी निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि अब वह अपने पिता और भाई से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें:बच्ची के पैदा होने पर लेने आए थे बधाई, किन्नरों की छीना-झपटी में नवजात की गिर कर मौत

आजम और उनके पर‍िवार को क्‍यों हुई सात साल की जेल?
- आजम खान के परिवार के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की ओर से गंज कोतवाली में तीन जनवरी 2019 को दर्ज कराया गया था।
- आरोप लगाए गए थे क‍ि आजम ने बेटे के अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं। इसमें एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से बना है, जबकि दूसरा लखनऊ से बना है।
- इस मुकदमे में आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तंजीम फातिमा भी नामजद थीं।
- मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही थी। दोनों ओर से गवाही पूरी होने के बाद अदालत ने इस मामले में 18 अक्टूबर फैसले के लिए नियत की थी।
- इससे बचने के लिए आजम खान सुप्रीम कोर्ट भी गए थे, जहां उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुकदमा ट्रांसफर अर्जी दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट में उनकी अर्जी खारिज कर दी थी।