
Azam Khan News: रिकार्ड रूम में हेराफेरी मामले में कोर्ट पहुंचे आजम-अब्दुल्ला..
Azam Khan News: यूपी के रामपुर में धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। मामला रिकार्ड रूम में हेराफेरी से संबंधित है।
आपको बताते चलें कि सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान (Azam Khan) और हरदोई जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम रिकार्ड रूम में हेराफेरी के मामले में जमानत के लिए एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट पहुंच गए हैं। दोनों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। अब इस मामले में शनिवार को भी सुनवाई होगी।
इस मामले की दोबारा विवेचना के आदेश दिए गए थे। एसपी ने इस मामले की विवेचना अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नवाब सिंह को सौंपी थी। नवाब सिंह इस समय शहर कोतवाल हैं। इस मामले में पिता-पुत्र को कोर्ट में आरोपी बनाया जा चुका है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
Published on:
15 Feb 2025 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
