27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान को सता रहा एनकाउंटर का डर, जेल जाने से पहले दिया बड़ा बयान

Rampur: सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा। आजम को जब शिफ्ट करने के लिए जेल से निकाला गया तो उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई। कहा- हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Azam Khan is haunted by the fear of encounter

Azam Khan Encounter News: सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा। सूत्रों की माने तो रामपुर जेल से निकालकर आजम को सीतापुर और अब्दुल्ला को हरदोई जिला जेल में रखा जाएगा। जबकि तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेगी। आजम को जब शिफ्ट करने के लिए जेल से निकाला गया, तो उन्होंने अपनी हत्या का आशंका जताई। कहा- हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है। कुछ भी हो सकता है।

आपको बतादें कि सुबह लगभग 5 बजे आजम और उनके बेटे को जेल से निकाला गया। आजम को प्रिजन वैन और उनके बेटे अब्दुल्ला को वज्र वाहन से भारी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया जा रहा है। पुलिस की टीम जब आजम को गाड़ी में बीच में सीट पर बैठा रही थी तो आजम ने बैठने से मना कर दिया। उन्होंने कमर में दर्द का हवाला दिया। इस दौरान आजम ने बड़े बेटे से 2 चादरें भी मांगी। जेल से निकलने के बाद आजम परेशान दिखे। वह बार-बार बेटे अब्दुल्ला से मिलकर बात कर रहे थे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनसे कहा कि चिंता मत कीजिए।

यह भी पढ़ें:अमरोहा में सड़क हादसे में सगे भाइयों की मौत, पूजन सामग्री लेकर लौट रहे थे, लोगों ने शव रखकर लगाया जाम

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर आजम खान को जेल शिफ्ट किया गया है। कहां भेजा गया है ये गोपनीय है। रास्ते में भी अलर्ट है।

उधर रामपुर जेल से अब्दुल्ला हरदोई जेल पहुंच गए हैं। उसे को सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर हरदोई जेल लाया गया। उनको तीन गाड़ियों के साथ हरदोई जेल लाया गया है।