scriptआजम खां के समधी की गाड़ी सीज, बेटे सहित तीन घंटे से हैं पुलिस हिरासत में | Azam Khan relative in police custody | Patrika News
रामपुर

आजम खां के समधी की गाड़ी सीज, बेटे सहित तीन घंटे से हैं पुलिस हिरासत में

– रामपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में लिया हिरासत में

रामपुरJun 01, 2020 / 08:28 pm

Hariom Dwivedi

आजम खां के समधी की गाड़ी सीज, बेटे सहित तीन घंटे से हैं पुलिस हिरासत में

एसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने गाड़ी सीज करते हुए आजम खां के समधी और उनके बेटे को हिरासत में ले लिया है

रामपुर. रामपुर पुलिस ने आजम खां के समधी की कार को सीज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। शहर के शाहाबाद गेट पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी लाल रंग की इनोवा कार तेजी से आती दिखी। पुलिस ने रोका तो वह बहस करने लगे। इनोवा कार आजम खान के समधी की थी। कार उनका बेटा कार चला रहा था, जबकि उनके पिता रिजवान खान कार में बिना मास्क लगाए बैठे थे। एसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने गाड़ी सीज करते हुए आजम खां के समधी और उनके बेटे को हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक तीन घंटे हो चुके हैं और आजम खान के समधी हिरासत में ही हैं। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी सपा विधायक तजीन फातिमा 27 फरवरी से जेल में बंद हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी शगुन गौतम ने कार को रोका और उनके मास्क लगाने की बात कही तो वह पुलिस से बहस करने लगे। आजम खां के समधी ने खुद को अमेरिका का पुलिस ऑफिसर बताते हुए एसपी पर रौब झाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि अगर आप अमेरिका के पुलिस ऑफिसर हैं तो क्या इंडिया का कानून नहीं मानेंगे? दोनों के बीच करीब छह मिनट तक हॉटटॉक होती रही। एसपी ने थाना सिविल लाइन पुलिस को इनकी गाड़ी सीज करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
देखें वीडियो…

https://youtu.be/USHc2P_4W68

Hindi News / Rampur / आजम खां के समधी की गाड़ी सीज, बेटे सहित तीन घंटे से हैं पुलिस हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो