
आजम खान का बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव में पुलिस की गाड़ियों में भरकर बांटा पैसा
रामपुर। रामपुर में मतदान हो चुका है, लेकिन सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर ( rampur ) से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान अभी भी शांत नहीं बैठे हैं और केंद्र सरकार के साथ ही बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा ( Jaya Prada ) पर भी जम कर हमलावर है। इस बीच रामपुर में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ( press confrence ) कर आजम खान ने जया प्रदा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने जया प्रदा पर रामपुर में मतदान से पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया।
'रामपुर में बीजेपी ने बांटे पैसे'
दरअसल भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामपुर में लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले पुलिस की गाड़ियों में भरकर पैसे बांटने के लिए लाए गए। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि सारे पैसे दिल्ली और नोएडा से पुलिस की गाड़ियों में भरकर लाया गया जो रामपुर की काशीराम कालोनी में बांटा गया। इस दौरान आजम खान ने सीबीआई ( CBI ) जांच की मांग भी की। साथ ही कहा कि कोई भी जांच करा लें, लेकिन रामपुर में करोड़ों रुपया बांटा गया। उन्होंने अमर सिंह पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी और अमर सिंह ( amar singh ) का सच पूरी दुनिया जानती है।
पांच साल में 1200 से अधिक जवान शहीद
मीडिया मुखातिब होते हुए आजम खान यहीं नहीं रुके, सैनिकों की शहादत का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सरकार अपने सैनिकों को नहीं खोती, लेकिन हमने पांच साल में करीब 1200 से अधिक जवान को खो दिए। आजम खान अमेरिका का हवाला देते हुए कहा कि उसने अफगानिस्तान और ईराक से उस वक्त अपनी सेना हटा ली जब उनके 100 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। लेकिन यहां तो बहस का मुद्दा ही नहीं है।
अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही
इस दौरान आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अल्पसंख्यक के खिलाफ नफरत फैलाना ही इनके लिए देशभक्ती है। ऐसे में तो यही लगता है कि देश अघोषित हिन्दू राष्ट्र बन गया है। अब बहुसंख्यक समुदाय को यह फैसला करना है कि वह अल्पसंख्यकों को साथ रखना चाहते हैं या नहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बड़ा भाई यानी बहुसंख्यक अपने छोटे भाई अल्पसंख्यकों को साथ नहीं रखना चाहता है, तो वहां कहां जाएंगे, क्या करेंगे, कहां जाएंगे इसका भी फैसला होना चाहिए। आजम खां ने सवाल उठाया कि क्या यही लोकतंत्र है, मेरे साथ तो इंसाफ नहीं हुआ। देश के प्रधानमंत्री तक नफरत की भाषा बेलने लगे हैं। जनसभाओं में विशेष धर्म का नरा लगवाना क्या शोभा देता है और मैं ये बात कर देता तो देशद्रोह का मुकदमा लग जाता है।
ईवीएम हैक की जताई आशंका
वहीं सपा नेता ने ईवीएम ( EVM ) हैक होने के साथ ही रामपुर प्रशासन और चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने रामपुर के डीएम-एसपी के मंडी समिति, जहां ईवीएम रखी गई है, वहां जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की। आजम ने कहा कि डीएम-एसपी की गाड़ी की तलाशी होनी चाहिए। उनके पास ऐसे उपकरण हो सकते हैं जिससे ईवीएम में छेड़छाड़ ( EVM Tampering ) की जा सके।
Updated on:
03 May 2019 03:26 pm
Published on:
03 May 2019 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
