
सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां।
अधिकारियों ने मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी में 6 सरकारी अधिकारी विभागों के 106 करोड़ रुपए लगा दिए। मनमाने फरमान जारी कर सीएंडडीएस, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, संस्कृति विभाग ने करोड़ करोड़ों रुपए का काम कराया।
13 सितंबर को इनकम टैक्स विभाग ने मारा था छापा
अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मामले की जांच मनी लाण्ड्रिंग मिलने पर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दी। सरकारी महकमों से भी पूछा गया है कि किस नियम और आदेश के तहत उन्होंने सरकारी खजाने से इतनी बड़ी रकम एक निजी विश्वविद्यालय में लगा दी। आयकर विभाग ने 13 सितंबर को जौहर विश्वविद्यालय पर छापा मारा था।
सरकारी धन का दुरुपयोग
इसकी शिकायत भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शासन से की थी। BJP विधायक आकाश सक्सेना ने कहा, "यह सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन के साथ ही भ्रष्टाचार का मामला है। ED को मनी लाण्ड्रिंग का केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। तत्कालीन अधिकारियों व इंजीनियरों पर भी कानूनी कार्रवाई हो।"
Updated on:
29 Sept 2023 12:24 pm
Published on:
29 Sept 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
