योगी राज में ढहाया जाएगा आजम का आलीशान रिसोर्ट, सपा काल में हुआ था निर्माण, देखें Video
समाजवादी पार्टी के शासनकाल में करोड़ों रुपयों की लागत से सांसद आजम खान ने अपना निजी आलीशान रिसोर्ट बनवाया था, जिसका लोकार्पण सपा के शासनकाल में मुलायम सिंह यादव ने किया था, लेकिन अब योगी राज में इसे ध्वस्त किया जाएगा।