26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान के समर्थकों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, जांच के दिए निर्देश, देखें वीडियो

आजम खान के समर्थकों पर आचार संहिता का उल्लघंन करने का आरोप बगैर अनुमत्ति के सड़क पर आतिशबाजी करने का आरोप  

less than 1 minute read
Google source verification
azam

आजम खान के समर्थकों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, जांच के दिए निर्देश, देखें वीडियो

रामपुर. समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर से प्रत्याशी बनाया है। आजम खान ने लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी है। आजम खान के समर्थकों में उत्साह का माहौल है। उत्साह के चलते समर्थक आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए नजर आए। आरोप है कि बगैर अनुमत्ति के समर्थकों ने सड़क पर आतिशबाजी की और आजम खान जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं प्रशासन ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: कार की खिड़की खुलते ही निकलने लगे रुपये, इतना कैश देख लोगों के उड़े होश, देखें वीडियो

बताया गया है कि पूर्व नगरपालिका चेयरमैन के घर के सामने बनी सड़क पर आजम खान समर्थक इक्टठा हुए थे। यहां उन्होंने आतिशबाजी की और आजम खान जिंदाबाद के नारे लगाए। आजम खान के रामपुर लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद में समर्थक वहां पहुंचे थे। यहां एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया गया। वहीं प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता लागू है। बगैर अनुमत्ति के कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता है। ज़िला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि आतिशबाजी की परमीशन ली गई है या नहीं। यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा। जांच में आचार संहिता का उल्लंघन होनेे सामने आया तो कार्यवाही की जाएगी। बगैर परमिशन के आतिशबाजी करना भी आचार संहिता का उल्लघंंन है।

यह भी पढ़ें: 3 बच्चों की मां ने घर से भागकर ननद के साथ रचाई शादी, घरवालों के सामने खड़ी हो गई एक और परेशानी