15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azam khan news: आजम खां ने एकता कौशिक को बताया अपनी बेटी, IT रेड के बाद आजम का छलका दर्द

Azam khan news: गाजियाबाद में एकता कौशिक के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो सुर्खियों में आईं। आजम खां खुलकर बोले।

less than 1 minute read
Google source verification
azam_khan And ekta kaushik.jpg

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां और एकता कौशिक।

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव आजम खां रविवार को गोविंदपुरम के शताब्दीपुरम में एक निजी कार्यक्रम में आए थे। इनकम टैक्स के छापेमारी पर पूछे गए सवाल का आजम खां ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि डरा हुआ लोकतंत्र गुलामी से भी बुरा है। देश में पहली बार हो रहा है कि शैक्षिक संस्थानों पर सरकार छापेमारी करा रही है। उन्होंने कहा कि जब उनके यहां आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी, तब सभी लोगों का यह कहना था कि ‘फकीर’ के यहां क्या मिलेगा।

आजम बोले-मेरे पास 9 हजार रुपए मिले
आईटी की छापेमारी में आजम खां के छोटे बेटे के पास 9 हजार, बड़े बेटे के पास 2 हजार, आजम के पास 3 हजार 5 सौ रुपये और पत्नी के पास 100 ग्राम के जेवर मिले। गाजियाबाद में एकता कौशिक के यहां बुधवार को छापेमारी हुई। आजम खां ने एकता कौशिक के बारे में बताया क्या उसका यानी एकता कौशिक का ये गुनाह है कि वो मेेरी बेटी है। उन्होंने कहा कि जब उनकी पत्नी बीमार थी तो एक बेटी की तरह उसने सेवा की, इतनी सेवा तो कोई अपनी औलाद ने भी नहीं करता। मौजूदा हालात में रिश्ते टूट गए हैं।


आजम खां ने कहा कि मिशनरी संस्थान पर करोड़ों रुपये निकाल दिए गए हैं। उन्होंने खुद पर दर्ज किए गए मुर्गी चोरी, बकरी चोरी के मामले पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह नौजवानों को नई दिशा देगा और देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करेगा।