24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूट-फूट कर रोने के बाद अब आजम बोले कि तीन महीने में 22 किलो वजन घट गया मेरा

Highlights उपचुनाव जीतने के लिए खेल रहे इमोशनल कार्ड दो दिन पहले सभा में रो पड़े थे आजम 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं आजम खान पर

2 min read
Google source verification
women blow azam khan's effigy and demand from lok sabha speaker

Azam Khan News महिलाओं ने आजम खान को कराया एहसाह, चप्पलों से पीटकर फिर किया ये हाल

रामपुर: सपा का मजबूत गढ़ रही रामपुर सदर सीट को जीतने के लिए सभी दल साम-दंड-भेद-भाव का सहारा ले रहे हैं। वहीँ अपने ऊपर दर्ज 80 से ज्यादा मुकदमों को लेकर सपा सांसद आजम खान ने अब इमोशनल कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। दो दिन पहले पत्नी तन्जीन फातिमा के समर्थन में आयोजित रैली में आजम खान भावनात्मक होकर रोने लगे थे वहीँ शनिवार रात एक सभा में बोले की बीते तीन महीने में मेरा वजन 22 किलो कम हो गया है। मैं पत्थर नहीं हूं मैं भी इंसान हूं। आजम ने ये शब्द जनता को अपनी तरफ मोड़ने के लिए बोले।

RAF के IG ने छात्रों से कही ऐसी बात, हर कोई करने लगा 'वाह-वाह’, देखें वीडियो

नौ बार रहे विधायक

रामपुर से लगातार नौ बार विधायक रहे आजम खान किसी भी सूरत में ये सीट नहीं जाने देना चाहती। लिहाजा अब मैदान में खुद आजम खान कूद पड़े हैं। जिसमें आजम खान अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को लेकर इमोशनल कार्ड पूरी तरह से खेल रहे हैं। बोले मैंने 45 साल तक शहरवासियों के लिए आवाज उठाई आज मेरी आवाज दबाई जा रही है। यही नहीं खासकर मुस्लिम मतों को रिझाने के लिए बोले कि अल्लाह मुझे ये जुल्म और सितम बर्दाश्त करने की और ताकत दे। आप लोगों की ख़ुशी बरक़रार रहे मेरे ऊपर चाहे जितने भी जुल्म होते रहें।

Health is Wealth: भागदौड़ के बीच मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जरूर अपनाएं ये 5 टिप्स

रोये थे आजम

यहां बता दें कि कुछ इसी तरह आजम खान किले में हो रही सभा में रो पड़े थे। सांसद बनने के बाद आजम खान पर जमीन कब्जाने सहित 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यही नहीं एसआईटी के सामने भी आधा दर्जन से अधिक बार बयान दर्ज कराने जा चुके हैं। अब इसी को हथियार बनाकर आजम इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहते हैं।