
Azam Khan News महिलाओं ने आजम खान को कराया एहसाह, चप्पलों से पीटकर फिर किया ये हाल
रामपुर: सपा का मजबूत गढ़ रही रामपुर सदर सीट को जीतने के लिए सभी दल साम-दंड-भेद-भाव का सहारा ले रहे हैं। वहीँ अपने ऊपर दर्ज 80 से ज्यादा मुकदमों को लेकर सपा सांसद आजम खान ने अब इमोशनल कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। दो दिन पहले पत्नी तन्जीन फातिमा के समर्थन में आयोजित रैली में आजम खान भावनात्मक होकर रोने लगे थे वहीँ शनिवार रात एक सभा में बोले की बीते तीन महीने में मेरा वजन 22 किलो कम हो गया है। मैं पत्थर नहीं हूं मैं भी इंसान हूं। आजम ने ये शब्द जनता को अपनी तरफ मोड़ने के लिए बोले।
नौ बार रहे विधायक
रामपुर से लगातार नौ बार विधायक रहे आजम खान किसी भी सूरत में ये सीट नहीं जाने देना चाहती। लिहाजा अब मैदान में खुद आजम खान कूद पड़े हैं। जिसमें आजम खान अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को लेकर इमोशनल कार्ड पूरी तरह से खेल रहे हैं। बोले मैंने 45 साल तक शहरवासियों के लिए आवाज उठाई आज मेरी आवाज दबाई जा रही है। यही नहीं खासकर मुस्लिम मतों को रिझाने के लिए बोले कि अल्लाह मुझे ये जुल्म और सितम बर्दाश्त करने की और ताकत दे। आप लोगों की ख़ुशी बरक़रार रहे मेरे ऊपर चाहे जितने भी जुल्म होते रहें।
रोये थे आजम
यहां बता दें कि कुछ इसी तरह आजम खान किले में हो रही सभा में रो पड़े थे। सांसद बनने के बाद आजम खान पर जमीन कब्जाने सहित 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यही नहीं एसआईटी के सामने भी आधा दर्जन से अधिक बार बयान दर्ज कराने जा चुके हैं। अब इसी को हथियार बनाकर आजम इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहते हैं।
Published on:
13 Oct 2019 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
