24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azam Khan: आजम दूध बेचकर चलाते हैं घर, बोले-पार्टी से नहीं ‌मिली मदद; अधिकारियों से छलका दर्द

Azam Khan: सपा नेता आजम खान का अधिकारियों से दर्द छलका। उन्होंने छापा मारने अधिकारियों को अपना आय का स्त्रोत बताया। इसके अलावा जेल के दर्द को साझा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
azam khan .jpg

सपा नेता आजम खान।

Azam Khan: आजम खान ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को बताया कि उनका आय का साधन भैंसों के डेयरी है। रोज 20 हजार रुपए का दूध बेचते हैं। उसी उनका घर चलता है। इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आजम ने सियासत के दर्द को साझा किया।

जेल में बिताए दिनों को किया साझा
आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम जेल में बिताए दिनों को साझा किया। आजम खान ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें पार्टी से उतनी मदद नहीं मिली, जितनी मिलनी चाह‌िए थी। आजम खान ने कहा कि जिन लोगों को सत्ता में काबिज कराया वही लोग साथ देते तो यह हालत नहीं होती। हलांकि, चिंता की कोई बात नहीं मेरे साथ यहां की जनता का सपोर्ट है। उन्होंने मुझे 10 बार विधायक बनाया।


समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके करीबियों के यहां छापेमारी चल रही है। रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ और में MP में कुछ जगह छापेमारी चल रही है।