
आजम खान के घटिया बयान पर जया प्रदा ने कही सी बात, चारों तरफ होने लगी चर्चा
रामपुर.सपा नेता आजम खान के विवादित बयान के बाद जहां देशभर में उनकी खिंचाई हो रही है। इस बीच भाजपा प्रत्याशी ज्या प्रदा ने अपनी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो आजम खान दिखता है, वह अंदर से आजम खान नहीं है। महिलाओं को कभी उन्होंने अपनी बहन या मां की नज़रों से नही देखा। मेरे पर एक भद्दी टिप्पणी करके यह साफ हो गया कि यह आजम खान जो बाहर दिखता है, वह अंदर से नहीं है।
ज्या प्रदा ने भावुक होते हुए कहा कि लानत है, इस तरह कर भाई पर । क्या हमारे भारत देश में कोई ऐसा भाई हो सकता है, जो अपनी बहन पर बुरी नज़र डालकर देखता है। जया बोली मेरे लिए जो बोला है, आप सुन्ना चाहते हैं तो आप टीवी देखिये। आपको पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि नहीं चाहिए मुझे ऐसा भाई। में मैदान-ए-जंग में टकराने के लिए तैयार हूं। यह लड़ाई अब मेरी नहीं यह लड़ाई उनकी है, उन महिलाओ की है, आज़म खान ने सत्ता में रहते हुए जिनका घर उजाड़ दिया। उन महिलाओं का हाथ मैंने थामा है।
यह भी पढ़ें- मायावती और सीएम योगी के बाद आजम खान के खिलाफ चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम
भावुक होकर जया बोलीं, मेरी खुशी अच्छा नही लग रही कुछ लोगों को। हमेशा मुझे दुख देते है, लेकिन मैं अपने मायके में आई हूं, तो शिकायत किस्से करूँ। माँ से करूँ, भाई से करूँ। मुझे मालूम नहीं, मेरे रास्ते पर ऐसा क्यों आता है। मुझे मालूम नहीं, मेरा महिला होना अभिशाप है।
जयप्रदा ने मंच से आजम खान को बोला कि आज़म खान सहाब आपने जो विकास कराया, वह शहर में कराया, लेकिन गांव में नहीं। यहां जनता बैठी है। यहां उनका विकास पहुंचा या नहीं। आपसे खभी हालचाल जानने के लिए यहां आए। उनकी सड़कें आई उनका कोई विकास यहां आया। मैं अपील कर रही हूं इस बार आप उससे साबधान रहना वो आपका वोट लेने आ रहा है। एक वोट उसे नहीं देना, क्योंकि वह नेता और ताकतवर हो जाएगा। फिर कभी शहर से बाहर नहीं निकलेगा। शहर में सड़कें बनबायेगा तो अपने ठेकेदारों को बड़ी रकम दिलाएगा। वह रकम खा खाकर उसका पेट बढ़ जाता है।
Published on:
15 Apr 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
