
रामपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में सीआरपीएफ (CRPF) ग्रुप सेंटर पर हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में शनिवार को न्यायालय ने 4 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है। जबकि एक को उम्रकैद और एक आरोपी को 10 साल जेल की सजा सुनाई थी। रामपुर की पूर्व सांसद एवं भाजपा (BJP) नेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) ने इसको लेकर कहा कि कोर्ट के फैसले से शहीद के परिजनों को इंसाफ मिला है।
यह कहा जया प्रदा ने
जया प्रदा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। आतंकियों को फांसी की सजा दिए जाने से शहीद के परिजनों के साथ ही सभी भारतीयों को भी इंसाफ मिला है। जब रामपुर में आतंकी हमला हुआ था, तब वह भी घटनास्थल पर गई थीं। उस दौरान उन्होंने सरकार से शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की थी। उन्होंने खुद भी शहीदों के परिजनाें की आर्थिक मदद की थी। उन्होंने कहा कि उस समय कुछ नेताओं ने शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की उनकी मांग का विरोध किया था। उनको खुशी है कि आतंकियों को कोर्ट ने सजा दी है।
Updated on:
03 Nov 2019 02:03 pm
Published on:
03 Nov 2019 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
