14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur CRPF Camp Attack: आतंकियों काे सजा मिलने पर जया प्रदा ने इस तरह जताई खुशी

Highlights न्‍यायालय ने 4 आतंकियों को सुनाई है फांसी की सजा Jaya Prada ने प्रेस नोट जारी कर दिया बयान कहा- मैंने दी थी शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद

less than 1 minute read
Google source verification
jaya_prada.jpg

रामपुर। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में सीआरपीएफ (CRPF) ग्रुप सेंटर पर हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में शनिवार को न्‍यायालय ने 4 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है। जबकि एक को उम्रकैद और एक आरोपी को 10 साल जेल की सजा सुनाई थी। रामपुर की पूर्व सांसद एवं भाजपा (BJP) नेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) ने इसको लेकर कहा कि कोर्ट के फैसले से शहीद के परिजनों को इंसाफ मिला है।

यह भी पढ़ें:Rampur CRPF Camp आतंकी हमले में कोर्ट का फैसला, 6 आतंकी दोषी, चार को मिली फांसी

यह कहा जया प्रदा ने

जया प्रदा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि वे कोर्ट के फैसले का सम्‍मान करते हैं। आतंकियों को फांसी की सजा दिए जाने से शहीद के परिजनों के साथ ही सभी भारतीयों को भी इंसाफ मिला है। जब रामपुर में आतंकी हमला हुआ था, तब वह भी घटनास्‍थल पर गई थीं। उस दौरान उन्‍होंने सरकार से शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की थी। उन्‍होंने खुद भी शहीदों के परिजनाें की आर्थिक मदद की थी। उन्‍होंने कहा कि उस समय कुछ नेताओं ने शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की उनकी मांग का विरोध किया था। उनको खुशी है कि आतंकियों को कोर्ट ने सजा दी है।