
Rampur: दूसरे समुदाय के युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़, पुलिस पर लगा आरोप, हिन्दू संगठन ने कोतवाली को घेरा
Rampur News in Hindi: आपको बता दें कि कोतवाली परिसर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार व हिन्दू संगठन के लोगों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। इस बीच दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की होते ही भाजपाइयों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते हिन्दू संगठनों के लोग व भाजपाई कोतवाली के बाहर इकट्ठा हो गए।
आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी। जिले के नगर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के सभी स्टूडेंट्स भी पीड़ित महिला के साथ कोतवाली पहुंच गए। स्थिति बिगड़ते देख आनन-फानन में आसपास के थानों की पुलिस को बुला लिया गया। कुछ ही समय में पूरा कोतवाली परिसर भर गया।
जैसे ही मामले की सूचना अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे गए। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह व एसडीएम मोनिका सिंह ने आक्रोशितों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग नहीं मानें। असल में, मंगलवार को दो युवकों द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ की गयी थी। जोकि मुस्लिम समुदाय के थे। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़िता की मां को समझौता कराने का दबाव बनाया गया। इसी को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।
Published on:
20 Sept 2023 08:00 pm

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
