
Rampur Murder News: रामपुर में सोमवार को खून से लथपथ एक मजदूर का शव जंगल में मिला। जंगल में शव मिलने पर भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने के बाद शव को फेंकने की आंशका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल लिया जांच में जुटी हुई है। घटना शाहबाद थाना क्षेत्र के भरतपुर की है।
रक्तरंजित हालत में मिला शव
बतादें कि शाहबाद में कब्रिस्तान के बराबर से मिले रक्तरंजित हालत में शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का जायजा लिया। कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी नन्हे (40) पेशे से मजदूर है।
हत्या की आशंका
सोमवार सुबह को जाहिदपुर गांव स्थित कब्रिस्तान के पास नन्हे का रक्तरंजित शव मिला। खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त होने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और विलाप करना शुरू कर दिया। सूचना के बाद कोतवाल मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजा। रक्तरंजित हालत में मृत नन्हे के सिर समेत अन्य जगहों पर गहरी चोट हैं। शव की हालत को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
27 Nov 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
