16 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर के जंगल में मिला युवक का खून से लथपथ शव, मर्डर का अंदेशा

Rampur News: रामपुर में कब्रिस्तान के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया। एसपी राजेश द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी की।

less than 1 minute read
Google source verification
Rampur Murder News

Rampur Murder News: रामपुर में सोमवार को खून से लथपथ एक मजदूर का शव जंगल में मिला। जंगल में शव मिलने पर भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने के बाद शव को फेंकने की आंशका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल लिया जांच में जुटी हुई है। घटना शाहबाद थाना क्षेत्र के भरतपुर की है।

रक्तरंजित हालत में मिला शव
बतादें कि शाहबाद में कब्रिस्तान के बराबर से मिले रक्तरंजित हालत में शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का जायजा लिया। कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी नन्हे (40) पेशे से मजदूर है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद बस अड्डे पर भटकते रहे श्रद्धालु, सीट पाने के लिए हुई मारामारी

हत्या की आशंका
सोमवार सुबह को जाहिदपुर गांव स्थित कब्रिस्तान के पास नन्हे का रक्तरंजित शव मिला। खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त होने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और विलाप करना शुरू कर दिया। सूचना के बाद कोतवाल मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजा। रक्तरंजित हालत में मृत नन्हे के सिर समेत अन्य जगहों पर गहरी चोट हैं। शव की हालत को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।