23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान ने कभी जया प्रदा की चुनाव जीतने में की थी मदद, अब कैसे बने जानी दुश्मन ?

Jaya Prada and Azam Khan Controversy: आजम ने सपा में जया प्रदा की एंट्री कराई और रामपुर चुनाव जीतने में मदद भी की थी। फिर उनके बीच ऐसा कौन शख्स आया कि दोनों के बीच दूरियां हो गईं। एक-दूसरे के जानी-दुश्मन बन गए हैं।

3 min read
Google source verification
Azam Khan with Jaya prada and Amar singh

आजम खान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा और अमर सिंह।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा रविवार को मेरठ पहुंचीं। द अध्ययन स्कूल के एनुअल फंक्‍शन में शामिल हुईं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आजम खान पर हमला बोला। जया प्रदा ने कहा, "आजम खान का खेल खत्म हो गया है। पापों की सजा तो भुगतनी ही होगी। महिलाओं का सम्मान ना करना सबसे बड़ा पाप है।"

2004 में जया प्रदा की सपा में हुई एंट्री
जया प्रदा 2004 तक तेलगु देशम पार्टी यानी TDP के साथ थीं। उसी साल यानी 2004 में ही समाजवादी पार्टी यानी सपा में जया प्रदा की एंट्री होती है। उन्होंने रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और 85 हजार वोट से जीत हासिल की। कहा जाता है कि आजम खान ने न सिर्फ सपा में जया प्रदा की एंट्री कराई, बल्कि चुनाव जीतने में मदद भी की। क्योंकि रामपुर शुरू से आजम खान के गढ़ के तौर पर माना जाता है। कुछ सालों तक दोनों के बीच रिश्ते सामान्य थे।

जया प्रदा की वजह से मुलायम सिंह ने आजम खान को पार्टी से निकाल दिया था
आजम खान और जया प्रदा के बीच के रिश्ते उस समय तल्ख होने लगे, जब जया समाजवादी पार्टी के रसूखदार नेता अमर सिंह के कैंप में चली गईं। 2009 में फिर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं। 2004 में जया के लिए वोट मांगने वाले आजम खान से 2009 में उनके खिलाफ प्रचार कराया। इसके बाद सपा ने आजम खान को पार्टी से बाहर कर दिया था। हलांकि इसके बाद भी जया चुनाव जीत गईं। वह कांग्रेस प्रत्याशी नूरबानों को हराकर फिर से संसद पहुंचीं।

अमर सिंह ने बनाई रणनीति
2014 में सपा ने टिकट नहीं मिला तो जया प्रदा राष्‍ट्रीय लोक दल यानी RLD में चली गईं। उन्होंने बिजनौर से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। इसके बाद 29 मार्च 2019 को जया प्रदा ने BJP ज्वाइन कर लीं। उन्होंने रामपुर से चुनाव लड़ा। इस बार आजम खान सीधे आमने-सामने थे। इस दौरान दोनों में तीखी जुबानी जंग शुरू हो गई।

आजम खान ने जया प्रदा पर की थी अभद्र टिप्पणी
2019 में लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद आजम खान के स्वागत में मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कटघर क्षेत्र में सम्मान सभा आयोजित की थी। आरोप है कि सभा में आजम खान, सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेताओं ने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी।

मुरादाबाद में आजम खान ने जया प्रदा को नाचने वाली तक कह डाला था। कई दूसरे अपशब्द भी कहे थे। इस मामले में आजम खान, सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां समेत सात अन्य नेताओं के खिलाफ कटघर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।