
ब्राह्मण समाज ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के बयान पर जताया आक्रोश..
Anurag Kashyap Statement News: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आक्रोश का माहौल है। इसी को लेकर रविवार को माया देवी धर्मशाला में परशुराम सर्व ब्राह्मण सभा की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों ने एकजुट होकर अनुराग कश्यप के बयान की कड़ी निंदा की।
बैठक में पंडित राजीव शर्मा ने कहा, "ब्राह्मण समाज को सस्ती लोकप्रियता के लिए निशाना बनाना अब एक आदत बनती जा रही है, लेकिन हम इसे किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे।" वरिष्ठजनों ने इसे समाज को जानबूझकर भड़काने की साजिश करार दिया और तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
सभा में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया गया कि वे इस मामले में स्वयं संज्ञान लें और अनुराग कश्यप के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दें।
भगवान परशुराम जयंती पर भव्य आयोजन का ऐलान
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर माया देवी धर्मशाला में विशेष यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, साथ ही एक भव्य बाइक रैली भी निकाली जाएगी।
बैठक में पंडित संजय शर्मा, पंडित सौरभ पाठक, पंडित संदीप कौशिक, पंडित राम बाबू शर्मा सहित कई अन्य विप्रजन मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में समाज की गरिमा की रक्षा के लिए संगठित रहने और किसी भी अपमानजनक प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प लिया।
Published on:
20 Apr 2025 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
