
Mayawati Tweets for Ravidas temple construction soon in Tuglaq road
रामपुर। उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) ने भी तैयारी शुरू कर दी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ( SP ) के साथ गठबंधन करने वाली बसपा अब अकेली है। बसपा मुखिया मायावती ने पहले ही उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया था। बताया जा रहा है कि मायावती ने उपचुनाव के लिए अपने कुछ उम्मीदवारों काे फाइनल कर दिया है। उनका बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
जया प्रदा को हराकर सांसद बने हैं आजम
2019 के लाेकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। रामपुर में बसपा सु्प्रीमो मायावती ने आजम खान के लिए रैली कर उनकी तारीफ की थी। आजम ने भी मायावती की तारीफ में कसीदें पढ़े थे। गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़े आजम खान ने भाजपा की जया प्रदा को एक लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी।
कस्टम विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर रह चुके हैं जुबेर
सूत्रों के अनुसार, मायावती ने विधानसभा उपचुनाव के लिए रामपुर से पूर्व आईआरएस जुबेर मसूद खान को टिकट दिया है। जुबेर मसूद खान दो साल पहले रिटायर हुए हैं। वह कस्टम विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर रह चुके हैं और बसपा के पुराने सिपाही हैं। उनका मुहल्ला कटरा में आलीशान घर है। वहीं, सपा की तरफ से रामपुर उपचुनाव में आजम खान की बड़ी बहू को उतारने की चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि आजम खान अपने पारिवारिक सदस्य को उपचुनाव में उतारकर अपनी ताकत बढ़ाना चाहेंगे।
Updated on:
19 Aug 2019 03:11 pm
Published on:
19 Aug 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
