2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में 40 दुकानों पर चला बुलडोजर, 50 साल पुरानी दुकानों को हटाया गया, कोर्ट के आदेश पर लिया एक्शन

Rampur News: यूपी के रामपुर में 40 दुकानों को नगर पालिका ने कोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्त कर दिया। 50 वर्षों से संचालित ये दुकानें अतिक्रमण की श्रेणी में थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Bulldozers ran on 40 shops in Rampur

रामपुर में 40 दुकानों पर चला बुलडोजर..

Bulldozers ran on 40 shops in Rampur: रामपुर के सिविल लाइंस इलाके में राम रहीम पुल के पास स्थित लगभग 40 दुकानों को नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार सुबह ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत की गई।

नगर पालिका की टीम ने सुबह साढ़े पांच बजे प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान शुरू किया। दुकानों को हटाने के लिए करीब 15 जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया।

बताया जा रहा है कि ये दुकानें पिछले करीब 50 वर्षों से गन्ना समिति कार्यालय के बाहर संचालित हो रही थीं। नगर पालिका ने इन्हें अतिक्रमण की श्रेणी में रखते हुए हटाने का निर्णय लिया था।

विरोध के बावजूद चला अभियान

दुकानदारों ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया था। व्यापारी संगठनों ने भी उनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन निचली अदालत ने नगर पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया।

इसके बाद दुकानदारों ने सेशन कोर्ट में अपील की, लेकिन वहां भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा गया।

यह भी पढ़ें:संभल पुलिस ने सीएम योगी के जनता दरबार से जुड़ा फर्जीवाड़ा किया उजागर, तीन लोग गिरफ्तार

दुकानदारों में निराशा

नगर पालिका की इस कार्रवाई से दुकानदारों में भारी निराशा है। व्यापारियों का कहना है कि वर्षों से उनकी आजीविका इन दुकानों पर निर्भर थी। नगर पालिका ने शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत की है।