रामपुर

15 दिन पहले दिए गए नोटिस को नजरअंदाज करना पड़ा भारी; अब अवैध दुकानों और मकानों पर चला बुलडोजर

Rampur News: रामपुर में अवैध दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है. इसको लेकर 15 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था. श्रम विभाग की जमीन पर बने अवैध मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया है.

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
रामपुर में अवैध दुकानों और मकानों पर चला बुलडोजर। फोटो सोर्स-x

Rampur News: श्रम विभाग की जमीन पर बने अवैध मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चला दिया गया है। इन सभी निर्माणों पर करीब 15 दिन पहले लाल निशान लगाए गए थे। इतना ही नहीं कब्जाधारियों को प्रशासन की ओर से नोटिस देकर खुद से हटने का समय भी दिया गया था।

ये भी पढ़ें

7 साल से लापता है छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर के प्रेमजाल में फंसी आशा; अब तक नहीं हुआ केस दर्ज; परिजन खा रहे दर-दर ठोकरें

रामपुर में अवैध निर्माणों को किया गया ध्वस्त

रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर में मंगलवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। नोटिस की निर्धारित समयसीमा पूरी होने के बाद अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं

इसके अलावा मौके पर श्रम विभाग, राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम भी मौजूद थी। प्रशासन का कहना है कि किसी भी सूरत में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंगलवार को हुई मुनादी

बता दें कि मंगलवार को मौके पर श्रम विभाग और अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर मुनादी भी करा दी। नगर पालिका के इओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी का कहना है कि कब्जे खाली कराने के लिए मंगलवार को मुनादी कराई गई।

श्रम विभाग के असिसटेंट कमिश्नर राज कुमार का कहना है कि ज्वाला नगर इलाके में आगापुर रोड पर आवास बने हुए हैं। वहां, कच्चे-पक्के कब्जे खाली जमीन को घेरकर उस पर कर लिए गए हैं। इसी कारण मुख्य मार्ग संकरा हो गया है।

ये भी पढ़ें

‘सबसे पहले तीर मुझ पर दगता है, सहना पड़े तो…’, नाले वाली जगह पर मकान के जवाब में सांसद रविकिशन का CM योगी को जवाब

Published on:
30 Jul 2025 03:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर